नीतीश कुमार ने किया सरस मेला भ्रमण
Bihar Saras Mela 2025: पटना के गांधी मैदान पहुंचे CM नीतीश कुमार, जीविका दीदियों के हुनर को सराहा; जानें मेले की खासियत
पटना | ब्यूरो रिपोर्ट (सोनू कुमार): बिहार की राजधानी पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान इन दिनों ग्रामीण संस्कृति और हस्तशिल्प के रंगों से सराबोर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘बिहार सरस मेला-2025’ का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और देशभर से आए शिल्पकारों व उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया।
28 दिसंबर तक चलेगा हस्तशिल्प और व्यंजनों का संगम
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि इस बार सरस मेले का आयोजन 12 दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया जा रहा है। मेले में न केवल बिहार, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों के हुनरमंद कलाकार अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री कर रहे हैं। यहाँ हस्तशिल्प, लोककला और पारंपरिक देशी व्यंजनों के स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

जीविका दीदियों की सफलता देख गदगद हुए मुख्यमंत्री
भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा:
“ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। सतत् जीविकोपार्जन योजना के माध्यम से जीवika दीदियों को स्वरोजगार के लिए मदद दी जा रही है। आज इनके उत्पादों को बाजार मिलते देख बेहद खुशी हो रही है।”
विक्रेताओं के चेहरे पर दिखी खुशी, बोले- ‘बिक्री है शानदार’
निरीक्षण के दौरान स्टॉल संचालकों और विक्रेताओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि पटना के लोग उनके उत्पादों को काफी पसंद कर रहे हैं। विक्रेताओं ने मेले की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ मिल रही सुविधाओं और अच्छी बिक्री से वे बेहद संतुष्ट और खुश हैं।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिल रही मजबूती
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि बिहार सरस मेला की अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है। यह मेला ग्रामीण कलाकारों को एक बड़ा मंच प्रदान करता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और पारंपरिक कलाओं को नई पहचान मिलती है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे कई दिग्गज
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव कुमार रवि, डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, और जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (CEO) हिमांशु शर्मा समेत शासन-प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बिहार से सोनू कुमार की रिपोर्ट
खबरें और भी:-


