नितिन गडकरी ने बटन दबाकर किया रू0 8364 करोड की 139 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्गो का लोकार्पण

जनपद मेरठ के सुभारती वि0वि0 के जनरल मोहन सिंह खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री सडक एवं परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार नितिन गड़करी ने बटन दबाकर रू0 8364 करोड की लागत से 139 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्गो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

उन्होेने कहा कि रू0 04 लाख करोड के कार्य उ0प्र0 में करा रहे है जिसमें से रू0 01 लाख 09 हजार करोड के कार्य केवल पश्चिमी उ0प्र0 में करा रहे है। यह रास्ते उ0प्र0 को सुखी, संपन्न व समृद्ध बनाने में उपयोगी होंगे। उन्होने कहा कि भूमि उपलब्ध होने पर मेरठ के इनर रिंग रोड का भी कार्य कराया जायेगा। इस अवसर पर लोकार्पण व शिलान्यास से संबंधित सडको के संबंध में बनाये गये वीडियो भी दिखाया गया। मंत्री सडक एवं परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार नितिन गडकरी ने कहा कि जब वह पिछली बार मेरठ आये थे तो पुराने रास्ते से आये थे अबकी बार वह नये दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से मेरठ आये है यह एक गौरव का क्षण है। उन्होने कहा कि मेरठ वीरो की भूमि है। उन्होने कहा कि स्वधीनता के इतिहास से मेरठ जुडा है। उन्होने कहा कि विकास की एक नयी प्रक्रिया के साथ मेरठ का विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज पश्चिमी उ0प्र0 में अनेक प्रकार के कार्यों का शुभारंभ हो रहा है। उन्होने कहा कि जब वह नमामि गंगे मंत्रालय के मंत्री थे तब उन्होने गंगा यमुना की सफाई के साथ-साथ 40 से अधिक नदी व नालो आदि की सफाई के लिए रू0 26 हजार करोड स्वीकृत किये थे जिसमें से रू0 682 करोड काली नदी की सफाई के लिए स्वीकृत किये गये थे। उन्होने कहा कि आज चौ0 चरण सिंह जी की जयंती है। उन्होने कहा कि किसान सिर्फ अन्नदाता ही नहीं होगा बल्कि ऊर्जादाता भी होगा। उन्होने कहा कि आज एथेनाॅल के कारण किसानो को राहत मिली है। उन्होने कहा कि अब दोपहिया व चारपहिया वाहन शत-प्रतिशत पैट्रोल के साथ शत-प्रतिशत एथेनाॅल पर चलेंगे जो कि किसान का तैयार किया हुआ है। उन्होने कहा कि इसके लिए उन्होने अपनी सहमति स्वरूप हस्ताक्षर भी कर दिये है और दो-तीन दिन में इसकी एडवाईजरी जारी हो जायेगी। इससे प्रदूषण भी कम होगा और किसानो का भी लाभ होगा। उन्होने कहा कि हम उ0प्र0 में रू0 01 लाख 80 हजार करोड के कार्य पूरे कर चुके है। रू0 01 लाख 20 हजार करोड के कार्य चल रहे है तथा रू0 01 लाख करोड के कार्य डीपीआर स्टेज पर है। इस प्रकार हम रू0 04 लाख करोड के कार्य उ0प्र0 में करा रहे है। उन्होने कहा कि आने वाले 05 वर्षों में उ0प्र0 में रू0 05 लाख करोड के कार्य और कराये जायेंगे। उन्होने कहा कि हमने पश्चिमी उ0प्र0 में 1700 किमी के रू0 42 हजार करोड के कार्य पूर्ण किये। 1300 किमी के रू0 31 हजार करोड के कार्य चल रहे है तथा 1100 किमी के रू0 36 हजार करोड के कार्य और करायेंगे। इस प्रकार कुल रू0 01 लाख 09 हजार करोड के कार्य केवल पश्चिमी उ0प्र0 में करा रहे है।उन्होने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जाॅन कैनेडी ने कहा था कि अमेरिका धनवान है इसके लिए अमेरिका के रास्ते अच्छे नहीं हुये बल्कि अमेरिका के रास्ते अच्छे है इसलिए अमेरिका धनवान हुआ। उन्होने कहा कि यह कथन उन्होने अपने मंत्रालय में भी लिखा हुआ है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 में बनायी जा रही नयी सडको व मार्गो से उ0प्र0 के विकास में बढोत्तरी होगी। यह रास्ते पर्यटन को बढावा देंगे। यह रास्ते उ0प्र0 को सुखी, संपन्न व समृद्ध बनाने में उपयोगी होंगे। उन्होने कहा कि उद्योग वहीं लगता है जहां पानी, बिजली, ट्रांसपोर्ट आदि होते है। उन्होने कहा कि उद्योग आने के बाद जो कैपिटल इन्वेस्ट आती है उसी से रोजगार सृजन भी होता है और रोजगार के कारण गरीबी व बेरोजगार दूर होती है। उन्होने कहा कि आज जिस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया जा रहा है उसकी लागत रू0 10265 करोड हैै।

 

 

बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: