New Delhi : दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ 80 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. दिल्ली और उससे सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के करीब 80 से अधिक स्कूलों को बुधवार सुबह परिसर में बम रखे होने की धमकी मिली. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस अधिकारियों की मानें तो मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल,

द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल, साकेत स्थित एमिटी स्कूल और नोएडा सेक्टर 30 में दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत दर्जनों स्कूलों को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई है. इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है और सभी स्कूलों में युद्ध स्तर पर तलाशी अभियान चला रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि और भी विद्यालयों को इस तरह का धमकी भरा ईमेल मिला होगा और संदेह है कि इन सबके पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ समेत सुरक्षा एजेंसियां ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस बम थ्रेट मामले में अभी तक क्या-क्या एक्शन हुआ है और ईमेल में क्या-क्या लिखा है.

दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में अब तक क्या-क्या एक्शन हुआ?

1. स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इसके बाद स्कूलों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.
2. पुलिस की टीमें संबंधित स्कूल पहुंचीं और उनके साथ बम निरोधक दस्ता भी तैनात किया गया.
3. जिन स्कूलों को धमकी मिली है, सभी को खाली करा लिया गया है.
4. अभी सभी स्कूलों में पुलिस की टीम जांच अभियान चला रही है.
5. स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों और बच्चों को इसकी सूचना दे दी है.
6. पुलिस की साइबर सेल यूनिट टीम मेल को ट्रैक करने और आईपी एड्रेस पता लगाने के काम में जुटी है.
7. स्कूलों की जांच में अभी तक कोई सबूत नहीं
8. बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में इंटरपोल की मदद लेगी.
9. दिल्ली पुलिस ईमेल को ट्रेस कर रही है.
10. सभी स्कूलों में सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सर्च ऑपरेशन जारी है और स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.
11. गृह मंत्रालय ने लोगों से पैनिक न होने की अपील की.

ये हैं दिल्ली-एनसीआर के बड़े स्कूल, जिन्हें मिली बम से उड़ाने की धमकी

1. डीपीएस मथुरा रोड
2. डीपीएस वसंत कुंज
3. डीपीएस द्वारका
4. डीपीएस नोएडा सेक्टर 30
5. डीपीएस ग्रेटर नोएडा
6. मदर मैरी, मयूर विहार
7. संस्कृति, चाण्क्यपुरी
8. डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार
9. एमिटी साकेत
10. स्प्रिंगडेल्स पूसा रोड
11. श्री राम वर्ल्ड स्कूल द्वारका
12. सेंट थॉमस चावला
13. जीडी गोइंका, सरिता विहार
14. सचदेवा ग्लोबल स्कूल द्वारका
15. डीएवी विकासपुरी
16. बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारका
17. रामजस आरके पुरम
18. एनकेबीपीएस, रोहिणी
19. प्रीत विहार स्थित हिलवुड्स अकादमी
20. रयान इंटरनेशनल स्कूल
21. एलकॉन इंटरनेशनल, मधू विहार
22. अल्चोन पब्लिक स्कूल मयूर विहार
23. सेंट थॉमस करोल बाग
24. बाल भारती स्कूल पूसा रोड और अन्य

स्कूलों को यही मेल आया है…ईमेल में बताया गया है कि सिलसिलेवार तरीके से बम विस्फोट होंगे.

बताया जा रहा है कि एक ही ईमेल सभी स्कूलों को भेजा गया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सभी विद्यालयों को खाली करा लिया गया और स्थानीय पुलिस को ईमेल के बारे में जानकारी दे दी गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी तुरंत दिल्ली के विद्यालयों में पहुंच गए और तलाशी अभियान जारी है. नोएडा पुलिस ने कहा कि शहर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षाएं निलंबित कर दी गयीं और पुलिस बल तैनात किया गया है. नोएडा पुलिस ने एक बयान में बताया, ”सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस बल स्कूल के आसपास तलाशी अभियान चला रहा है. अन्य जरूरी उपाय भी किये जा रहे हैं।”

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: