New Delhi : लोकसभा में विजिटिंग पास पर लगी रोक. स्पीकर ने संसद के विजिटिंग पास पर रोक लगाई.
नयी दिल्ली, लोकसभा में विजिटिंग पास पर लगी रोक. स्पीकर ने संसद के विजिटिंग पास पर रोक लगाई.
विजिटिंग पास पर लोकसभा स्पीकर ने लगाई रोक. संसद भवन की घटना के बाद लिया बड़ा फैसला. सांसदों के पीए के पास भी रद्द करने के आदेश. संसद परिसर से 4 आरोपियों की गिरफ्तारी. साजिश में कुल 6 लोग शामिल थे. अराजक तत्वों में से एक लखनऊ का रहने वाला.
सागर शर्मा लखनऊ के आलमबाग का निवासी. 2 आरोपियों की तलाश कर रहीं एजेंसियां. दर्शक दीर्घा पास बनाने पर रोक लगी.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन