नेपाली कस्टम चोरी का एक ट्रक समान हुआ सीज़
यहीं पर नेपाली कस्टम पर कुछ दलाल ट्रक मालिको से मिलकर मूल्य कम दिखा कर भारी हेरा फेरी कर नेपाली कस्टम की चोरी कर लाखो का वारा न्यारा कर रहें हैं।परंतु यह गोरख धंधा बाँके के एस पी ओम बहादुर राणा की तेज़ निगाहों से नही बच सका।
उनके मुखबिर द्वारा सूचना देते ही यह ट्रक पकड़ लिया गया।बाँके पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ट्रक में मोटर पार्ट्स ,कॉस्मेटिक आइटम व फैंसी वस्त्र थे।बाँके पुलिस ने यह भी बताया की कस्टम एजेंट पप्पू शाह के लोगो ने पुलिस को आर्थिक प्रलोभन भी दिखाया।परंतु एस पी ओम बहादुर राणा ने कहा की हमने ट्रक पकड़ कर आवश्यक कार्यवाही के लिए राजस्व कार्यालय कोहलपुर को सौप दिया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए राजस्व अनुसंधान कार्यालय कोहलपुर के प्रमुख सुनील राज देवकोटा ने बताया कि इस सामान के बारे में आवश्यक जांच की जा रही है।देवकोटा ने ये भी बताया की राजस्व चोरी नियंत्रण कानून के अनुसार जप्त सामान की नीलामी के साथ साथ जुर्माना व सजा दोनो हो सकती है।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !