गौशाला में लापरवाही: प्रधान पर केस
गौशाला में लापरवाही: प्रधान पर FIR
बरेली: मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली गौशाला योजना में लापरवाही बरतने वालों पर जिला प्रशासन का डंडा चला है। बरेली डीएम अविनाश सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने और ग्राम सचिव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दिया है।
📌 न्यूज़ हाइलाइट्स:
-
एक्शन मोड: डीएम ने ग्राम सचिव को किया सस्पेंड, प्रधान पर दर्ज हुआ मुकदमा।
-
बड़ी लापरवाही: जांच रिपोर्ट में गौशाला की देखरेख में मिली भारी उदासीनता।
-
सोशल मीडिया का असर: वायरल खबरों का संज्ञान लेकर डीएम ने बिठाई थी जांच।
-
सख्त चेतावनी: लोक कल्याणकारी योजनाओं में ढिलाई पर होगी जेल।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी बदहाली
गौशाला में अव्यवस्था और पशुओं की बदहाली की खबरें सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में आने के बाद प्रशासन हरकत में आया। डीएम अविनाश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम (प्रशासन), एसडीएम और सीडीओ (CDO) की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर जमीनी हकीकत जानी।
जांच में खुली जिम्मेदारों की पोल
अधिकारियों द्वारा मौके से ली गई तस्वीरों और जांच आख्या से स्पष्ट हुआ कि गौशाला की जिम्मेदारी संभाल रहे ग्राम प्रधान और सचिव ने अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरती। डीएम ने इसे पशु क्रूरता और सरकारी धन के दुरुपयोग के समान माना और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
दोषियों पर गिजी गाज, शासन को भेजी रिपोर्ट
डीएम ने बताया कि ग्राम सचिव को निलंबित करने के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।
“शासन की योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी से भागेगा, उसे सख्त सजा भुगतनी होगी।” — अविनाश सिंह, डीएम बरेली
रिपोर्टर: रोहिताश कुमार (बरेली)

