NDA में आई दरार, TDP-TMC लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

 

modiii--NAIDU-new

उत्तर प्रदेश और बिहार के उपचुनाव में हार के बाद BJP के लिए एक और बुरी खबर आई है । जी हां, NDA की मोदी सरकार में सहयोगी रही चन्द्रबाबू नायडू की पार्टी TDP ने बुधवार को NDA से अलग होने का फैसला लेते हुए , संसद में केन्द्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाने वाली है । जिसमें उसका समर्थन TMC करेगी ।

मोदी सरकार जहांअब अगले आम चुनावों की तैयारियां कर रही हैं. लेकिन इस बीच मोदी सरकार के लिए विपक्षी और साथी दल मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं. शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सकता है. इसी बीच चंद्रबाबू नायडू की TDP, NDA से अलग हो गई है. आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा ना मिलने से नाराज़ TDP ने शुक्रवार सुबह ये बड़ा फैसला लिया.

RAM_NATH_KOVINDnew

आपको बता दें कि इस मुद्दे को लेकर पहले ही TDP कोटे के मंत्रियों ने केंद्र सरकार से इस्तीफा दे दिया था. वहीं बीजेपी कोटे के मंत्रियों ने राज्य सरकार से अपना इस्तीफा दे दिया था. चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार शाम को अपने सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी. कुछ देर में चंद्रबाबू नायडू BJP अध्यक्ष अमित शाह को ई-मेल और फैक्स के जरिए इस बात की आधिकारिक जानकारी देंगे.

rahul--rao-newTDP का कहना है कि गुरुवार को YSR कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव ला रही है, लेकिन सोमवार को हम करीब 54 सांसदों का समर्थन हासिल करेंगे. अगर शुक्रवार को प्रस्ताव पेश नहीं हो पाता है, तो सोमवार को लाएंगे. TDP ने बीजेपी को ब्रेक जनता प्रोमिस पार्टी बताया है.

Chandrababu_Naidu-Modi-new

TDP सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने इस मुद्दे को लेकर पार्टी की सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली कमेटी पोलित ब्यूरो के साथ बैठक की. नायडू ने NDA से अलग होने का फैसला इसी बैठक में लिया। TDP का आरोप है कि BJP ने आंध्र प्रदेश के साथ सही तरीके से बर्ताव नहीं किया. इसी बैठक में पार्टी ने फैसला किया है कि वह लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी.

अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन के लिए TDP कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों से भी बात कर रही है. इसके अलावा TDP NDA में शामिल दलों से भी उनके समर्थन की अपील कर रही है. चंद्रबाबू नायडू खुद इस बारे अन्य पार्टियों के नेताओं से बात कर रहे हैं. पहले TDP के सांसद सदन में सभी पार्टियों के नेताओं से बात करेंगे, जिसके बाद नायडू पार्टी नेताओं से समर्थन की अपील करेंगे.

mamta-banerjee-and-Asaduddin-Owaisi

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन का ऐलान किया है. ओवैसी के अलावा ममता बनर्जी की TMC ने भी इस प्रस्ताव के समर्थन करने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: