देश में एक बार फिर बड़ा पेट्रोल और डीजल का दाम

नई दिल्ली: महंगाई के मोर्चे पर लगातार दूसरे दिन आम लोगों को जोरदार झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी की है। आज यानी रविवार को पेट्रोल की कीमत में 35  पैसे और डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 35-35 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की थी।

 बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में आज पेट्रोल 98.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 88.95 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 104.62 रुपये और डीजल का दाम 96.48 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में आज पेट्रोल 98.36 रुपये और डीजल 91.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्‍नई में पेट्रोल 99.55 रुपये और डीजल 93.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

देश के प्रमख शहहरों में पेट्रोल और डीजल का आज का भाव

Petrol Gfx

अंतर्राष्ट्रीय बाजर में तीन साल के उच्चतम स्तर पर है कच्चे तेल के भाव

दरअसल इस समय दुनिया भर में पेट्रोलियम ईंधन की मांग बढ़ रही है। इसलिए कच्चा तेल तीन साल में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड का दाम  76 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। यह बीते तीन साल में उच्चतम स्तर है।

इन शहरों में 100 रुपये प्रति के पार पहुंचा पेट्रोल

लगातार बढ़ीं कीमतों की वजह से 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख में पेट्रोल का रेट 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुका है। मेट्रो शहरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है और अब चेन्नई में दरें इस दिशा में बढ़ रही हैं।

पट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही है बढ़ोतरी

आपको बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पिछले 4 मई से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रुक-रुक कर लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान अबतक पेट्रोल और डीजल की कीमत में 32 बार बढ़ोतरी हो चुकी है। इन 32 दिनों में ही पेट्रोल 8.14 रुपये और डीजल 8.11 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है पेट्रोल और डीजल

पेट्रोल और डीजल की कीमत हर दिन अपने पूराने रिकॉर्ड को तोड़ कर नया रिकॉर्ड बना रही है। आलम यह है कि 2014 से लेकर 2021 तक पेट्रोल करीब 32 रुपये और डीजल 38 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

ऐसे महंगा हो जाता है पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: