नकल माफियाओं को भेजा जाएगा जेल, 7 फरवरी से शुरू होने वाली है बोर्ड की परीक्षा !
6 फरवरी को अलीगढ़ में होने वाले बीजेपी के युद्ध सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में नकल विहीन बोर्ड की परीक्षाएं कराई जाएंगी !
नकल माफियाओं को जेल भेजा जाएगा और शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष बोर्ड की परीक्षाएं कराई जाएंगी ! प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिलेगा ,गुंडागर्दी को लगाम लगेगी और नकल माफियाओं को किसी भी सूरत में हम प्रदेश में पनपने नहीं देंगे ! उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ममता बनर्जी का रवैया तानाशाही पूर्ण और हिटलर शाही का है, वहां की जनता उनके ही रवैया से तंग आ चुकी है ! प्रदेश दुर्भाग्य है कि ऐसे मुख्यमंत्री वहां पर पदासीन है ! जल्द ही वहां पर तख्तापलट होगा और बीजेपी की सरकार आएगी। 6 फरवरी को अलीगढ़ में होने वाले बीजेपी के यूथ सम्मेलन की तैयारियों में प्रवेश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीके गौतम, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और धर्मेंद्र कश्यप , ज़िला अध्यक्ष रविंद्र राठौर, महानगर अध्यक्ष डॉ के एम अरोरा ,शहर विधायक डॉ अरुण कुमार समेत अनेक मंडल के भाजपा के पदाधिकारी और छह विधानसभाओं के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।