नए साल पर सुनिधि चौहान के घर आया नन्हा मेहमान
मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान के लाइफ में नए साल पर उनके घर एक नया मेंबर शामिल हो गया है. जी हां, सुनिधि मां बन गई हैं. उन्होंने सोमवार यानी 1 जनवरी को बेटे को जन्म दिया. ये उनके फैंस के लिए बेहद खुशी की बात है कि साल के पहले ही दिन सुनिधि ने अच्छा तोहफा दिया है. बता दें कि मुंबई के सुर्या अस्पताल में सुनिधि ने बेटे को जन्म दिया. इतना ही नही सुनिधि अपने प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान इंडस्ट्री और लाइम लाइट से दूरी बनाई हुई थी. वह आखिरी बार डब्लिन स्क्वैयर में एक शो के दौरान नजर आईं थी. नए साल पर अपने घर के इस नए मेहमान को देखकर सुनिधि और उनके हज्ंबड हितेश दोनों बेहद खुश हैं. सुनिधि ने सोमवार को शाम 5.20 पर बेटे को जन्म दिया. सुनिधि की गायनोकोलोजिस्ट रंजना धानू ने इस बात की जानकारी दी और बताया ‘बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं.
मां बनने से पहले सुनिधि अपने एक इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि इस बच्चे और सबकी शुभकामनाओं को लेकर वह कितनी उत्साहित हैं. सुनिधि ने म्यूजिक कम्पोजर हितेश सोनिक से साल 2012 में शादी की थी और बेटे के जन्म से दोनों काफी खुश हैं. गौरतलब है कि हाल ही में सुनिधि का एक गाना रिलीज हुआ है. यह गाना उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की नई फिल्म ‘अय्यारी’ के लिए गाया है.