मुस्लिम सेवा मंच ने बाबरी मस्जिद को शहीद करने वालों को सज़ा दिलाने की मांग की !
मुस्लिम सेवा मंच के पदाधिकारियों ने अघ्यक्ष नदीम कुरैशी के नेत्तव में ज़िला अधिकारी को ज्ञापन दिया और मांग की बाबरी मस्जिद की शहादत को २६ वर्ष हो चुके हैं और बाबरी मस्जिद को शहीद करने वालों के खिलाफ कोई करवाईं नहीं हुई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
६ दिसंबर के दिन विजय दिवस और शौर्य दिवस मनाने वालों को रोक लगाई जाए । ६ दिसंबर १९९२ को पूरे देश में शहीद हुए मुसलमानों के परिजनों को सिख दंगा पीडितों की तरह २५ /२५ लाख रुपया का मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में इस्लाम कुरैशी,नाहीद अली,मोहसिन खान,पप्पू पहलवान, जावेद कुरैशी आदि उपस्थित रहे।