Mumbai : शाहिद कपूर की कबीर सिंह के लिए संजीव जयसवाल ने क्यों किया इंकार?

मुंबई : कहा जाता है कि न कहना सबसे मुश्किल काम है लेकिन जिस इंसान में एक बार मना करने की हिम्मत आ जाती है, उसे उसका लाभ आगे चलकर मिलता है।
रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म अटैक ऑफ 26/11″ में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाने वाले वर्सटाइल ऎक्टर संजीव जयसवाल  के साथ एक बार ऐसा ही हुआ जब उन्हें शाहिद कपूर स्टारर फ़िल्म कबीर सिंह में एक महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करने से इनकार करना पड़ा।
जी हां, सैकड़ो करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली ब्लॉकबस्टर फ़िल्म कबीर सिंह में संजीव जयसवाल भी नज़र आते, मगर उसी समय उनके पास एक और एसाइनमेंट आ गया था और उन्हें वह रोल करने से मना करना पड़ा।
मगर संजीव जयसवाल को इस बात का ज़रा भी अफसोस नहीं है कि वह कबीर सिंह जैसी फ़िल्म का हिस्सा बनते बनते रह गए। बल्कि वह इसे भाग्य का खेल मानते हैं और अब जल्द ही वह हिंदी फ़िल्म ” कोर्ट कचहरी ” में हीरो के रूप में नज़र आने वाले हैं।
नाना पाटेकर जैसे मंझे हुए ऎक्टर के साथ काम कर चुके ऎक्टर संजीव जयसवाल अपकमिंग फिल्म ” कोर्ट कचहरी ” में बिल्कुल पॉजिटिव भूमिका में दिखेंगे जो राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म अटैक ऑफ 26/11 में उनके रोल से एकदम विपरीत है और दर्शकों को लुभाने वाला है।
संजीव जयसवाल को कहानियाँ लिखना भी बहुत पसन्द है यही वजह है कि उनकी कहानियों की दो किताबें “बोरीवली टू बांद्रा” और “आसमान अंधा है” प्रकाशित होकर लोकप्रिय हो चुकी हैं।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: