Mumbai : नमित मल्होत्रा की ‘रामायण’ का हुआ धमाकेदार आगाज़

मुंबई (अनिल बेदाग) : दुनिया के सबसे बड़े सिनेमाई इवेंट का आगाज़ हो गया है। रामायण: द  इंट्रोडक्शन के ग्लोबल लॉन्च के साथ इस जबरदस्त यूनिवर्स की पहली झलक सबके सामने आ चुकी है। इसमें दो सबसे बड़े पौराणिक किरदारों राम बनाम रावण  की अमर लड़ाई को फिर से जिंदा किया जा रहा है।
इस लॉन्च को वाकई ग्लोबल बना दिया गया है, जहां इसकी भारत के नौ बड़े शहरों में एक साथ फैन स्क्रीनिंग्स हुईं है, वहीं न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर जबरदस्त बिलबोर्ड टेकओवर ने माहौल बना दिया है। इस मेगा प्रोजेक्ट को विजनरी प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर नमित मल्होत्रा ने लीड किया है, और सुपरस्टार यश इसके को-प्रोड्यूसर हैं।
ये कहानी उस दौर की है जब समय का कोई नाम-ओ-निशान नहीं था। ब्रह्मांड का संतुलन तीन शक्तियों के हाथ में था ब्रह्मा (जो रचते हैं), विष्णु (जो संभालते हैं) और शिव (जो खत्म करते हैं)। इन तीनों की वजह से देवता, ऋषि, इंसान और राक्षस सब शांति से रहते थे। लेकिन इसी संतुलन की राख से एक ऐसी ताकत उठती है, जैसी पहले कभी नहीं देखी गई।
एक ऐसा राक्षस बालक जन्म लेता है, जिसकी कोई उम्मीद नहीं करता और वही बन जाता है रावण। सबसे डरावना और अजेय राजा, जिसकी दहाड़ से आसमान कांप उठता है। उसका मकसद साफ है, उस विष्णु को खत्म करना, जो हमेशा उसकी जाति के खिलाफ खड़े हुए। इसे रोकने के लिए विष्णु खुद धरती पर आते हैं, लेकिन अपनी सबसे कमजोर रूप में यानी एक इंसानी राजकुमार के रूप में, जिसका नाम राम है।
यहीं से शुरू होती है राम बनाम रावण, इंसान बनाम अमर, उजाला बनाम अंधेरा की वो लड़ाई जो कभी खत्म नहीं होती। ये है रामायण, एक ऐसी कहानी जो ब्रह्मांड की लड़ाई, किस्मत की ताकत और अच्छाई की जीत को दिखाती है। एक ऐसी गाथा जो आज भी करोड़ों लोगों के मन और सोच को दिशा देती है।
इस बार रामायण की कास्टिंग ही किसी महाकाव्य से कम नहीं है। इंडिया के सबसे बड़े सितारों को एक साथ लाकर जो टीम बनी है, वो वाकई स्पेशल है।
राम के रोल में हैं रणबीर कपूर। रावण की भूमिका निभा रहे हैं यश, पैन-इंडिया सुपरस्टार और इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी। हनुमान के दमदार रोल में हैं सनी देओल। लक्ष्मण की नई और ताज़गी भरी भूमिका निभा रहे हैं रवि दुबे।
इस दमदार कास्ट के साथ जुड़ी है एक और जबरदस्त टीम। पहली बार ऑस्कर जीतने वाले दो म्यूज़िक लीजेंड्स  हंस जिमर और ए.आर. रहमान साथ मिलकर इस फिल्म का संगीत रच रहे हैं। फिल्म के महायुद्ध वाले सीन को हॉलीवुड के टॉप स्टंट डायरेक्टर्स टेरी नोटरी (अवेंजर्स, प्लेनेट ऑफ द एप्स) और गाय नॉरिस (मैड मैक्स: फ्यूरी रोड, फ्यूरियसा) कोरियोग्राफ कर रहे हैं।
और प्राचीन भारत की भव्यता को फिर से बड़े पर्दे पर ज़िंदा कर रहे हैं प्रोडक्शन डिज़ाइनर्स रवि बंसल (दून 2, अलादीन) और रैम्से एवरी (कैप्टन अमेरिका, टुमारोलैंड)। यह सब मिलकर एक ऐसा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बना रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखा गया।
प्राइम फोकस के फाउंडर, फिल्ममेकर और डीएनईजी के सीईओ नमित मल्होत्रा कहते हैं, “ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दुनिया भर के हर भारतीय के लिए एक सांस्कृतिक आंदोलन है। रामायण के ज़रिए हम इतिहास को दोहरा नहीं रहे, बल्कि अपनी विरासत को पूरी दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि थिएटर में देखा जाने वाला एक ऐसा अनुभव है जो आपको समय, संस्कृति और आत्मा तीनों की गहराई तक ले जाएगा।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: