Mumbai : आंध्र प्रदेश की देवी ने सोनू सूद की तस्वीर पर दूध चढ़ाया
मुंबई (अनिल बेदाग) : अभिनेता-समाजसेवी सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद करने में कभी असफल नहीं होते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है।
सूद ने आंध्र प्रदेश की एक महत्वाकांक्षी महिला छात्रा मडिगा देवी कुमारी की मदद करके खुद को जनता के नायक के रूप में स्थापित किया है, जो अपनी पसंद के कॉलेज से बीएससी करना चाहती थी।
‘फतेह’ एक्टर ने उनकी शिक्षा के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की और उन्हें एक कॉलेज में एडमिशन दिलाया। सूद के इस जेस्चर के जवाब में, देवी ने एक्टर के पोस्टर पर दूध चढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया।
एक वायरल वीडियो मैसेज में, देवी ने कहा, “सोनू सूद सर स्टूड बाय मी एंड प्रोवाइडेड द नेसेसरी हेल्प फ़ॉर माय एजुकेशन. ही इज नाउ लाइक ए गॉड टू मी.” ‘फतेह’ एक्टर ने आंध्र की लड़की को प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद देने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन
मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट
