Mumbai : एसिक्स के कनेक्शन के शानदार डिज़ाइन

एसिक्स के इस कनेक्शन के शानदार डिज़ाइन रनिंग के लिए एनर्जी, जोश और उत्साह की कहानी बयां करते हैं। जैल कायनोन्न् 30 लिमिटेड एडीशन शूज़ पुरूषों के लिए इलेक्ट्रिक ब्लू/ एक्वेरियम तथा महिलाओं के लिए व्हाईट सन कोरल जैसे आकर्षक कलर्स में डिज़ाइन किए गए हैं, जो पुरूष एवं महिला रनर्स दोनों को खूब लुभाते हैं।
विशेष रूप से तैयार किए गए जैल-कायनोज्ड 30 रनिंग शू के साईड पर मुंबई 2024 उभरा हुआ है। शू अधिकतम आराम और स्टाइल के साथ मुंबई की रंग-बिरंगी संस्कृति का प्रतीक है।
जैल-कायनोज्ड 30 रनिंग शू में कई आधुनिक फीचर्स हैं जैसे स्थिरता के लिए 4डी गाइडेन्स सिस्टम, एफएफ ब्लास्टज्ड प्लस ईको कुशनिंग जो शू को मुलायम बनाती है। अपने इन फीचर्स के साथ यह शू रनर को दौड़ते समय भरपूर एनर्जी देता है।
लिमिटेड एडीशन रेस डे टी-शर्ट का सर्कुलर पैटर्न और जापानी परम्परा पर आधारित ‘एन्सो’ मोटिफ एकजुटता की भावना को दर्शाता है। इसे सात रंगों में डिज़ाइन किया गया है जो जीवन के विभिन्न पहलुओं का प्रतीक हैं।
यह कलेक्शन मैराथॉन के सभी प्रतिभागियों को एक ही लक्ष्य के साथ आपसी तालमेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। टी-शर्ट और शू अपने आप में मुंबई का सम्पूर्ण सार हैं और टाटा मुंबई मैराथॉन 2024 के रनर्स के साथ अनूठा रिश्ता बनाते हैं।
श्री रजत खुराना, मैनेजिंग डायरेक्टर, एसिक्स इंडिया और साउथ एशिया ने कहा, ‘‘टाटा मुंबई मैराथॉन 2024 के लिए श्री रोहण बोपान्ना और मिस गुल पनाग के साथ अपनी ऑफिशियल मर्चेन्डाइज़ का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। शहर की भरपूर एनर्जी से प्रेरित होकर हम ऐसे डिज़ाइन वाले परिधान लाना चाहते हैं जो एथलीट्स के हर कौशल स्तर पर उन्हें अपनी पूर्ण क्षमता का प्रदर्शन करने में सशक्त बनाएं। यह कलेक्शन लोगों के एथलेटिक लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’
इस अवसर पर एसिक्स ब्राण्ड एथलीट, रोहण बोपान्ना ने कहा ‘‘एसिक्स इंडिया का ब्राण्ड एथलीट होने के नाते मुझे खुशी है कि मुझे इस खास दिन का हिस्सा बनने का अवसर मिला।
टाटा मुंबई मैराथॉन 2024 के लिए ऑफिशियल मर्चेन्डाइज़ का लॉन्च करना सही मायनों में बेहद खास है। एक एथलीट के रूप में मेरा मानना है कि आधुनिक डिज़ाइन के स्टाइलिश गियर परफोर्मेन्स को बेहतर बनाने के लिए बहुत ज़रूरी है। विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए जैल-कायनोज्ड 30 शू और टी-शर्ट शहर की जीवंत संस्कृति के साथ बखूबी मेल खाते हैं।
श्री अनिल सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रोकैम इंटरनेशनल ने कहा, ‘‘एसिक्स लम्बे समय से टाटा मुंबई मैराथॉन और प्रोकैम फैमिली का साझेदार रहा है।
उन्होंने सर्वश्रेष्ठ मर्चेन्डाइज़ के साथ नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं, जो निश्चित रूप से हमारे प्रतिभागियों को खूब पसंद आएंगे। हम टाटा मुंबई मैराथॉन के 19वें संस्करण के लिए तैयार हैं। प्रेरणा और दृढ़ इरादे से भरपूर यह रेस रुहर दिल मुंबई की अवधारणा के साथ हर कदम पर भारत को प्रेरित करेगी।’
टाटा मुंबई मैराथॉन 2024 वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस है और इसका आयोजन रविवार 21 जनवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: