Mumbai : बंदूकों, गोलियों और रंग-बिरंगी चोलियों के साथ अदा शर्मा ने दिखाई अदाएं
मुंबई (अनिल बेदाग) : इस बार होली अदा शर्मा के लिए काफी अच्छी रही। पेशेवर रूप से भी उसे इस मौके पर अच्छे परिणाम मिले। उनकी रिलीज़ केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 303 करोड़ की कमाई की और यह अब तक की सबसे अधिक महिला प्रधान फिल्म बन गई। इस महीने होली पर उनकी एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन शानदार फिल्में रिलीज हुई हैं।
जहां उनकी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ‘द केरला स्टोरी’ एक बार फिर ओटीटी पर रिलीज हुई है, वहीं वह सनफ्लावर में चौंकाने वाले चित्रण और अद्वितीय चरित्र के साथ दिल जीत रही हैं।
हर भूमिका जो मैं निभाती हूं, एक आईपीएस अधिकारी से लेकर एक बार डांसर और एक आरोपी आतंकवादी तक, मुझे सूरजमुखी की रंगीन चोली से लेकर बस्तर और केरल की कहानी में बंदूकों और गोलियों तक बदलाव का मौका मिला। काम के मोर्चे पर, अदा शर्मा ने द केरल स्टोरी, सनफ्लावर 2 और बस्तर: द नक्सल स्टोरी के साथ अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन
मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट