वीरांगना ऊदा देवी पासी को सांसद कौशल किशोर ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। 15 नवंबर 2020। सन् 1857 ई के गदर की नायिका वीरांगना उदा देवी पासी जी के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर मोहनलालगंज भाजपा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जी की अगुवाई में पारख महासंघ एवं कौशल किशोर यूथ ब्रिगेड के संयुक्तर तत्वायधान में वीरांगना ऊदा देवी पासी को श्रद्धांजलि देने के लिए हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा से सिकंदरबाग चौराहे पर स्थिति वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा तक सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।

इस कैंडल मार्च में पारख महासंघ, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, कौशल किशोर यूथ ब्रिगेड एवं कई अन्यच संगठनों के सैकडों कार्यकर्ता शामिल हुए। आपको बता दें कि 1857 ई की क्रांति के दौरान लखनऊ की शासक बेगम हजरत महल की सेना में महिला ब्रिगेड की सेनापति वीरांगना ऊदा देवी पासी ने 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया था। अंत में वे अंग्रेजों की गोली से शहीद हुईं। इसी क्रम में 16 नवंबर को उनका शहादत दिवस मनाया जाता है। शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर सांसद कौशल किशोर ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च का समापन सिकंदरबाग चौराहे पर स्थित वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा पर मोमबत्तियां लगाकर हुआ। इस अवसर पर सांसद कौशल किशोर ने कहा कि पारख महासंघ समाज में व्या प्तऊ हर कुरीती को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पिलत है इसीलिए शराब जैसे घातक नशे से हो रही बर्बादी को रोकने के लिए पारख महासंघ व अन्य़ संगठनों के माध्‍यम से देश व्यालपी आन्दोालन छेड़कर शराब मुक्तद समाज की स्था पना करना हमारा लक्ष्य हैं, इसके लिए जो भी स्वकयंसेवक हमसे जुड़ना चाहते हैं उनका हू स्वादगत करते हैं। नशामुक्तम समाज जिसदिन हो जायेगा उस दिन सही मायने में राम राज स्थापित होगा। आगे उन्होंने कहा कि पारख महासंघ के माध्यम से पूरे देश में लोहा इकट्ठा कर लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी पासी की 100 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पार्क में बेगम हजरत महल, झलकारी बाई कोरी, अवंती बाई लोधी, अहिल्याबाई होल्कर, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, आदि की भी प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। प्रतिमाओं के साथ-साथ इन वीरांगनाओं के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र भी बनाए जाएंगे जिससे लोगों को इनके जीवन एवं इनके द्वारा किये गये कार्यों की संपूर्ण जानकारी मिल सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मलिहाबाद की विधायक जयदेवी कौशल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी के.के रघुवंशी, युवा भाजपा नेता प्रवीण अवस्थी, लोधी महासभा के अध्यक्ष गुड्डू लोधी, पारख महासंघ के प्रदेश अध्ययक्ष तेजीराम रावत, एडवोकेट सुशील रावत, अनीता रावत, जितेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, संजय रावत, रामप्रकाश रावत, श्यामलाल तूफानी, राजकुमार रावत, ज्ञानी, रामसेवक साहू,. मेवालाल पाल, अभिषेक रावत, दिनेश सिंह एवं कौशल किशोर यूथ ब्रिगेड के संजय रावत, सुमेर रावत, रज्जमन लाल रावत, पंकज रावत आदि, के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आप समस्त प्रिंट/इलेक्ट्रा निक्सा/वेब पोर्टल के पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि उक्ते कार्यक्रम की खबर को प्रकाशित करने का कष्ट‍ करें।

 

लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: