Moradabad : 49 वी अरविन्द वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत आज द्वितीय दिन का आयोजन किया गया।

शिशु वाटिका इंटर कॉलेज एवं एस. वी. पब्लिक स्कूल गोविंद नगर, मुरादाबाद प्रेस नोट

49 वी अरविन्द वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन द्वितीय दिवस सेवा में सम्पादक महोदय जी आदरणीय आज दिनांक 24/01/2024, दिन बुद्धवार को शिशु वाटिका इण्टर कालेज एवं एस0 वी0 पब्लिक स्कूल गोविंद नगर, मुरादाबाद में चल रहे 49 वी अरविन्द वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत आज द्वितीय दिन का आयोजन किया गया।

जिसमें खो-खो, भारोत्तोलन, कुर्सी दौड़, लेमन रेस, गुब्बारा युद्ध आदि खेल शामिल रहे। सभी खेल कक्षाध्यापको के द्वारा कराये गये। जिनमे कक्षाध्यापक निर्णायक मंडल के रूप में शामिल रहे।

इन कक्षाध्यापको के निर्णयो के अनुसार अपने-अपने ग्रुप में आये प्रथम , द्वितीय, तृतीय तथा अपने-अपने वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री अनुज अग्रवाल जी ने बच्चो को अपना आर्शीवाद दिया तथा घोषणा की कि इन छात्रो का पुरस्कार वितरण समारोह 26 जनवरी के दिन किया जायेगा। इस अवसर पर दोनो विद्यालयो का स्टाॅफ मौजूद रहा। अपने-अपने ग्रुप में निम्न छात्रो ने प्रथम स्थान प्राप्त किये।

एस0वी पब्लिक स्कूल से जूनियर वर्ग में आरवी, यश सिंह, सिहा, रोहित अग्रवाल, वैश्णवी वर्मा, कुश चिराग, गीतांजली, आर्यन, आरोहि, केशव, अंषिका, सक्षम, भूमि मौर्य, उत्तम, शिवानी पाल, श्रेश्ठ चैहान, आराध्या चैहान, दैवेन्द्र, नैन्सी, मानसी, अंष, अनन्या अपनी अपनी कक्षा में प्रथम रहे जबकि इनमें सर्वोच्च स्थान आदित्य सिंह व श्रेष्ठ चैधरी ने प्राप्त किया।

शिशु वाटिका वाटिका इण्टर काॅलेज से निम्न छात्रा/छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किये। जूनियर वर्ग से -किशन, सीनियर वर्ग से सनी कश्यप मोनू आर्य चल वैजन्ती के लिए संयुक्त रूप से सनी कष्यप , मोनू आर्य को चूना गया।

सभी बच्चो को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।इस अवसर पर प्रधानाचार्या इस. वो.पब्लिक स्कूल श्रीमती ज्योत्सना गुप्ता व इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री हरि निवास गुप्ता ने अपने अपने निर्देशन में सभी खेल कराए जबकि खेलों के संयोजक वरिष्ठ अध्यापक श्री राजेश राना जी रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़