Moradabad : रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स के तत्वाधान में आज दिनांक 11-05-2024 को एक पारिवारिक सभा का आयोजन
रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स के तत्वाधान में आज दिनांक 11-05-2024 को एक पारिवारिक सभा का आयोजन रामगंगा विहार स्थित द ग्रिल्स रेस्टोरेंट में किया गया।
इस सभा का प्रारम्भ मुख्य अतिथि डी. जी. एन. डी. रो पायल गॉर जी के द्वारा गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके हुआ। रोटेरियन सागर जैन जी ने क्लब अध्यक्ष को कलर पहना कर सभा प्रारम्भ की विधिवत घोषणा की रोटरी के फोर वे टेस्ट की शपथ सभी को रो सोनू पाल जी के द्वारा दिलवाई गयी।
कार्यक्रम का संचालन अनुज अग्रवाल जी ने किया।
मीटिंग के कान्वेंर्स रोटेरियन क्षितिज रस्तोगी व दीपाली रस्तोगी जी ने किया। कार्यक्रम में डी. जी. एन डी (2026-२७) रोटेरियन पायल गौर जी एवं रोटेरियन सागर जैन जी को सम्मानित किया गया।
मीटिंग में विभिन्न प्रकार के कपल्स गेम्स हुए जिसमें क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसके अलावा क्लब के सदस्यों ने डी. जी. एन डी (2026-२७) रोटेरियन पायल गौर जी को केक कटवाकर जन्मदिन की बधाई दी।
पायल जी ने अपने सम्बोधन में रोटेरियन से आवाहन किया की रोटरी को गतिमान बनाये रखने के लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए। पायल जी ने आश्वासन दिया की जब भी उनकी जरुरत होगी, वो सबके साथ उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अनुभव रस्तोगी, रूहीरस्तोगी, सचिव विदुर गर्ग, ऐन अर्ची गर्ग, डी. आई सी रो अनुज अग्रवाल, रो भारती अग्रवाल, रो भरत अग्रवाल, ऐन आयुषी अग्रवाल, रो दिलीप रस्तोगी, ऐनी नमिता रस्तोगी, रो विवेक अग्रवाल, ऐन मीनाक्षी अग्रवाल, रो अक्षय जैन, रो नरेंद्र छाबड़ा, ऐन मोना छाबड़ा, रो सागर जैन, रो माधव अग्रवाल, ऐन शगुन अग्रवाल, रो नितिन अग्रवाल, ऐन ज्योति अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रह।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़