मोहम्मद ताहिर खान को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने दी बधाई
सुल्तानपुर (अत्रि कुमार पाठक )- सुल्तानपुर में इसौली विधानसभा की सीट पर जीत का परचम लहराने वाले
मोहम्मद ताहिर खान को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने दी बधाई
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने शनिवार को इसौली विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर के बाद
जीत हासिल करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद ताहिर खान को बधाई दी।
शकील अहमद ने मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया।
साथ में मौजूद रहे वस्सन खाँ लहुती, प्रधान राज नारायण, कसीर अहमद उर्फ (बब्लू), आवाज के जादूगर कहे जाने वाले इसरार वारसी, मम्मू खान अलीगढ़ आदि।