मोदी मोदी मोदी -सारी दुनिया मानो-मोदी जी से परेशान है मानो तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो सारा दोष-मोदी जी पर ही डाला जाए, सिर्फ राहुल परेशान नहीं है

मोदी मोदी मोदी – सारी दुनिया मानो – मोदी जी से परेशान है … मानो तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो सारा दोष – मोदी जी पर ही डाला जाएगा । सिर्फ राहुल परेशान नहीं है .. अमरीका .. चीन ..पाकिस्तान .. फिलिस्तीन .. जस्टिन ट्रूडो ..जॉर्ज सोरेस .. हमास ..आईएसआई .. खालिस्तानी .. आतंकवादी ..केजरी .. ममता .. अखिलेश ..लालू-भालू .. फारुख .. पूरा विपक्ष परेशान

बहुत लंबी लिस्ट है .. गिनती खतम ही नहीं होगी । .. ये आदमी है – या बवाल ..

और तो और ……गमलों में दो – दो करोड की गोभी उगाने वाले होनहार किसान भी परेशान …. मोदी नहीं था …तो गमलों में भी दो करोड़ की गोभी उग जाती थी । अब वही होनहार गरीब किसान भी काजू-पिस्ता खाकर दिल्ली में सडक पर आंदोलन कर रहा है —

राहुल की थाईलैंड यात्रा बंद …. उनके जीजा का जमीन का कारोबार बंद …माताजी की गुप्त मेडिकल यात्रा बन्द …

सेना के जवानों पर पत्थर फेकने वाले परेशान है । कहां तो पत्थर फेकने के 500 रूपए मिलते थे … अब गोलियां खानी पड रही है ।

पाकिस्तानी आंतकवादी भी आराम से कश्मीर घूमने आ जाते थे । एक बार तो – मुम्बई तक भी आ गए थे । अब हालात यह है कि अज्ञात लोग के निशाने पर खुद आतंकवादी है । उनको अपने ही घर से निकलने के लिए भी सोचना पड रहा है ।

नेहरू जी ने तो समय रहते – अपने हाथ से अपने गले में – मेडल डाल कर अपना सम्मान कर लिया था । भरोसा नहीं था कि – शायद बाद मे सम्मान शायद ना मिले पर मोदी जी को अब तक 18 विदेशी ” सर्वोच्च नागरिक सम्मान ” मिल चुके हैं — अब मोदी जी में पता नहीं सबको क्या दिखता है ??

इससे तो मनमोहन सिंह जी ठीक थे । किसी सम्मान का लालच नहीं था । खुद राहुल भी अगर सम्मान नहीं करें तो भी कुछ नहीं बोलते थे । जो बाहर से राष्ट्राध्यक्ष आते थे , वो भी मनमोहन जी को समझा कर जाते थे …..अब समझाते थे – या धमकाते थे – यह तो वही जाने ।

पाकिस्तान आराम से आतंकवादी भेजकर आंखें दिखाता था । पता था, मौनी बाबा फिर भी शान्ति प्रस्ताव ही भेजेगा । कश्मीर के नौजवानों को सेना पर पत्थर फेकने की आजादी थी । आजादी तो मानो भगतसिंह उनके लिए ही ले कर लाए थे ।

एक बहुत ही साहसिक फैसला मोदी जी ने लिया – जैसे …..

नोट बंदी भारत में करवा कर और आटे की लाइनें पाकिस्तान में लगवा दी । भारतवासियों को भले ही नोट बंदी समझ में ना आई हो पर पाकिस्तान को तो बहुत अच्छा समझ में आई । आतंकवादियों को पगार देना भारी पड़ने लगा ।

एक बात तो – मेरी समझ के भी बाहर है ।

जैसे यहां के मुसलमानो को मोदी बिल्कुल पसंद नहीं — पर पाकिस्तानी मुसलमान कहते हैं — काश हमें मोदी जैसा नेता मिला होता ।

पाकिस्तानी मानते हैं कि मोदी ने हिंदूओं के लिए बहुत कुछ किया है । पर यहां के हिंदू कहते हैं मोदी जी ने हमारे लिए कुछ नहीं किया ।

अब बताओ — मैं किस पर विश्वास करूं

आजादी के बाद 70 साल‌ से हमारे अपने देश में — हमारे भगवान का मन्दिर नहीं था — वो भी बना — और स्थापना का सौभाग्य मोदी जी के हाथ में था । तो कई लोगों का जलना स्वाभाविक है ।

नया संसद भवन अपने कार्यकाल मे बनवाया — तो जलन और बढ गई । इतनी बढ गई कि विपक्ष ने संसद भवन के प्रवेश समारोह का ही बहिष्कार कर दिया ।

सभी को लगता था कि कश्मीर से धारा 370 – कभी नहीं हट सकती । फारूख खुलेआम कहता था …. अगर 370 को हाथ लगाया तो कोई भारत का झंडा फहराने वाला कोई हाथ नहीं मिलेगा । पर झंडा भी लगा — और झंडा फहराने वाले हाथ भी मिले । पाकिस्तान बिलबिला कर रह गया — यूनाइटेड नेशंस भी कुछ नहीं कर पाया ।

1400 साल पुराने तीन तलाक के कानून को खत्म कराया । सोचा मुस्लिम औरतें बहुत खुश होंगी और मोदी को भर भर कर वोट मिलेंगे — पर नहीं — राहुल ने 8500 का झूठा लालच देकर दिखा दिया — कि देखो — कैसे कांग्रेस इस कौम को 70 साल से बेवकूफ बना रही है — यह काम तो कांग्रेस बिना कुछ दिए भी करवा सकती है ।

राष्ट्रपति पद पर माननीय द्रोपदी मुर्मू को सम्मानपूर्वक आसीन किया कि लोगों मे विश्वास जगे कि — मोदी जी देश के अंतिम पंक्ति में बैठने वाले लोगों का भी विशेष ध्यान रखते हैं । पर फिर भी कुछ लोग राहुल के झूठे बहकावे में आ गए ।

वरना जिस कांग्रेस पार्टी ने उनकी 60 साल में सुद नहीं ली । जिनके विकास के बिल ” मंडल कमीशन बिल ” को कांग्रेस ने रोका । उनको भ्रमित करके , कांग्रेस सत्ता में वापसी का सपना देख रही है ।

भूल तो 1984 के दंगों को सिख कौम भी गई मानो उन्होंने स्वीकार कर लिया — कि ” बड़ा पेड़ जब गिरता है तो धरती तो हिलती है ” इस एक लाइन के बयान से हजारों लोगों का खून माफ करवा लिया गया ।

अंत में , मैं इतना ही कहूंगी कि मोदी जी की देश भक्ति अतुलनीय है – निःसंदेह है ।

ब्यूरो रिपोर्ट आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: