मिस एंड मिसेज फैब इंडिया 2025: क्राउन अनवीलिंग से ग्रैंड फिनाले की उलटी गिनती शुरू

मिस एंड मिसेज फैब इंडिया 2025: क्राउन अनवीलिंग से ग्रैंड फिनाले की उलटी गिनती शुरू 21 सितम्बर को मुंबई में होगा ग्रैंड नेशनल फिनाले
मुंबई (अनिल बेदाग) : मिस एंड मिसेज फैब इंडिया 2025 का सफर एक भव्य क्राउन अनवीलिंग से आरंभ हुआ। इस समारोह ने आने वाले हफ्ते को ग्लैमर, टैलेंट और सशक्तिकरण से भर देने का संकेत दिया।
2017 में शुरू हुई मिस फैब इंडिया आज देश की सबसे समावेशी और प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट्स में गिनी जाती है। इसकी सफलता की राह में ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के सीएमडी डॉ. योगेश लखानी का निरंतर सहयोग अहम रहा है।
इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी पहचान इसकी इंक्लूसिविटी है। जहां पारंपरिक सौंदर्य प्रतियोगिताएं सीमाओं में बंधी रहती हैं, वहीं मिस एंड मिसेज फैब इंडिया हर आकार, रंग, धर्म, पृष्ठभूमि और पहचान वाली महिलाओं का स्वागत करती है। इस वर्ष दिल्ली, गुवाहाटी, केरल, अहमदाबाद, पुणे और ओडिशा समेत कई शहरों से आई प्रतिभागियों ने भारत की वास्तविक विविधता को मंच पर उतारा है।
इस मंच की परिकल्पना फाउंडर यश भूपतानी और शो डायरेक्टर वैषाली वर्मा ने की है। इस साल की फाइनलिस्ट्स को ट्रेनिंग और मार्गदर्शन मिलेगा दो सशक्त महिलाओं से – सृति शॉ, मिस फैब इंडिया विनर व रनवे डायरेक्टर 2025, जिन्हें हाल ही में यूके संसद में टॉप फीमेल एंटरप्रेन्योर सम्मान प्राप्त हुआ; और नेहा सिंह, मिसेज फैब इंडिया विनर व रनवे डायरेक्टर 2025, जो प्रतिभागियों को पर्सनल ट्रेनिंग देंगी।
ग्रैंड नेशनल फिनाले का आयोजन 21 सितम्बर 2025 को मुंबई के द वेस्टिन, गोरेगांव में दोपहर 12 बजे से होगा। इस मौके पर टैलेंट, आत्मविश्वास और फैशन का संगम देखने को मिलेगा। साथ ही, BASE अवॉर्ड्स भी आयोजित होंगे, जिनमें बिजनेस, आर्ट्स, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
फाउंडर यश भूपतानी ने कहा, “मिस एंड मिसेज फैब इंडिया का मकसद हमेशा से स्टीरियोटाइप्स तोड़ना और हर महिला को मंच देना रहा है। आठ सालों में यह केवल पेजेंट नहीं बल्कि आत्मविश्वास और सशक्तिकरण का एक आंदोलन बन चुका है। इस बार का फिनाले सचमुच भारत की विविधता को प्रतिबिंबित करेगा।”
डॉ. योगेश लखानी ने भी कहा, “2017 से मैं मिस फैब इंडिया के साथ जुड़ा हूं। यह प्रतियोगिता टैलेंट, संस्कृति और पर्सनैलिटी का उत्सव है। हर साल यह और भव्य, प्रेरणादायी और रोशन होता जा रहा है।”
क्राउन के अनावरण के बाद अब नज़रें टिकी हैं उस ग्रैंड फिनाले पर, जो सपनों और विविधता का सबसे शानदार उत्सव साबित होगा।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: