कप्तानगंज क्षेत्र के बिहरा गांव में मिनी स्टेडियम का उद्घाटन हुआ
गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत मनरेगा योजना के अंतर्गत वन ब्लॉक टू पार्क ग्राम पंचायत बिहरा मे मिनी स्टेडियम का लोकार्पण मुख्य अतिथि माननीय श्री आशुतोष निरंजन जिलाधिकारी बस्ती और विशिष्ट अतिथि महोदया सरनीत कौर ब्रोका ने किया।
मिनी स्टेडियम बनाने का मुख्य उद्देश्य नवयुवकों को प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलेगा।मिनी स्टेडियम बनाने मे 18 से 20 लाख रुपये खर्च हुए है । मिनी स्टेडियम के लोकार्पण में जिला अधिकारी बस्ती, मुख्य विकास अधिकारी बस्ती, जिला पंचायत राज अधिकारी बस्ती, जिला युवा कल्याण अधिकारी बस्ती, उप जिलाधिकारी हरैया, खंड विकास अधिकारी कप्तानगंज , एडीओ पंचायत कप्तानगंज, खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज, चिकित्सा प्रभारी सीएचसी कप्तानगंज, थाना प्रभारी कप्तानगंज, समस्त जिले के कर्मचारी, समस्त तहसील कर्मचारी हरैया, समस्त कर्मचारी विकासखंड कप्तानगंज, ग्राम प्रधान बिहरा और गांव के अन्य सदस्य लोग उपस्थित थे । व्यायाम प्रशिक्षक सुनील सिंह, परवेज आलम, नंदकिशोर आदि लोग उद्घाटन में मौजूद थे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह -(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !