पौधरोपण से पर्यावरण संरक्षण का संदेश-एडीजी राजीव कृष्ण ने कदंब के वृक्ष का पौधारोपण किया.
आगरा :- स्वस्थ जीवन के लिए अच्छा पर्यावरण बहुत जरूरी है। ऐसे में जनभागीदारी के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी को कदम बढ़ाना पड़ेगा। शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आगरा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में एडीजी राजीव कृष्णा ने भी, आईजी नवीन अरोड़ा, एसएसपी मुनिराज G की मौजूदगी में पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक जवानों के आवास एवं उनके आसपास के क्षेत्रों में फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण करने को कहा जिसमें फलदार वृक्ष आम, अमरूद, लीची, कटहल है इन्हें लगाने से वातावरण की शुद्धि भी होगी बल्कि ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ेगी इस प्रकार यह कोशिश की जा रही है कि जवानों के द्वारा वृक्षों के सेल्फ ओनरशिप को भी बढ़ाया जाएगा एडीजी ने आम नागरिकों से भी आग्रह किया कि सभी वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को बचाने में सहयोग करें।
आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार है। धरती का आभूषण हैं। इनके बिना जीवन संभव नहीं है। एडीजी ने सभी पुलिसकर्मियों को एक-एक पौधा लगाने का आग्रह किया।
आईजी नवीन अरोड़ा ने कहा पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिये सामूहिक चिंतन की जरूरत है। ईंधन और फर्नीचर के लिये पेड़ कट रहे हैं। हम सबको पेड़ लगाकर जीवन दायिनी ऑक्सीजन को वायुमण्डल में बढ़ाना चाहिए।
एसएसपी मुनिराज G ने कहा व्यक्तिगत तौर पर पर्यावरण की सुरक्षा करें। आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और सुंदर वातावरण प्रदान करें। वायु, जल, धरती को प्रदूषण से बचायें।
मथुरा से आकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट !