ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी द्वारा मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी के नेतृत्व में ज़िलाधिकारी महोदय को ज्ञापन
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी ने आने वाले रमजान मुबारक के महीने में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया है।
अप्रैल माह में मुस्लिमों के सबसे खास इबादत के महीने की यानी कि रमजान के शुरुआत हो रही है। रमजान के महीने की शुरुआत से पहले इसी को लेकर शहर में 5 बिंदुओं पर रमजान के महीने में व्यवस्था करने की जिला अधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है। मांग की है कि बरेली में बिजली की अघोषित कटौती इस महीने में बंद की जाए और 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाए, साथ ही जहां जहां बिजली के ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं उनको दुरुस्त किया जाए। साफ पेयजल की व्यवस्था किए जाने की भी मांग की है। मस्जिदों के आसपास खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने की भी मांग की है। मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है ताकि कोई शरारती तत्व तक खुराफात ना कर पाए।