MCD फेल: विकास मार्ग पर बड़ा खतरा
विकास मार्ग पर ‘धमाके’ का इंतज़ार? V3S मॉल और निर्माण विहार मेट्रो के नीचे धड़ल्ले से हो रहा है घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध इस्तेमाल
नई दिल्ली (पूर्वी दिल्ली): राजधानी दिल्ली का दिल कहे जाने वाले विकास मार्ग पर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे और V3S मॉल के सामने लगने वाले ठेलों पर खुलेआम ‘मौत का सामान’ सजाया जा रहा है। यहां रेहड़ी-पटरी वाले सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडरों (Domestic Cylinders) का अवैध रूप से व्यावसायिक इस्तेमाल कर रहे हैं, जो एक बड़े अग्निकांड को निमंत्रण दे सकता है।
MCD की लापरवाही: क्या किसी बड़े हादसे का है इंतज़ार?
पूर्वी दिल्ली का यह इलाका MCD (नगर निगम) के अधिकार क्षेत्र में आता है। अतिक्रमण हटाने और सुरक्षा मानकों की जांच करने की जिम्मेदारी MCD की है, लेकिन ऐसा लगता है कि विभाग ने अपनी आंखें मूंद ली हैं। फुटपाथों पर अवैध कब्जे के साथ-साथ इन ज्वलनशील सिलेंडरों का इस्तेमाल होना प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। क्या विभाग को किसी मासूम की जान जाने के बाद ही होश आएगा?
दिल्ली सरकार के दावों की खुली पोल
एक तरफ दिल्ली सरकार प्रदूषण नियंत्रण और सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर खुलेआम नियमों का उल्लंघन हो रहा है। घरेलू गैस का कमर्शियल इस्तेमाल करना कानूनी अपराध है, लेकिन दिल्ली सरकार का संबंधित विभाग (Food & Supply Department) इन इलाकों में छापेमारी करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। जनता के टैक्स के पैसे से मिलने वाली सब्सिडी का यह खुला दुरुपयोग सरकार की प्रशासनिक विफलता को दर्शाता है।
पुलिस की मौजूदगी, फिर भी ‘अंधेखा’ क्यों?
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन और विकास मार्ग पर हर वक्त दिल्ली पुलिस के जवान गश्त करते नजर आते हैं। पुलिस की नाक के नीचे ही यह अवैध काला धंधा फल-फूल रहा है।
-
सवाल उठता है: क्या पुलिस वाले इसे देख नहीं पा रहे हैं या फिर ‘महीने की सेटिंग’ के खेल में इसे जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है?
-
मेट्रो पिलर के नीचे इतनी भीड़भाड़ वाली जगह पर सिलेंडर फटने की स्थिति में सैकड़ों जानें जा सकती हैं, फिर भी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों में भारी रोष
स्थानीय निवासियों और राहगीरों का कहना है कि शाम के वक्त यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं होता। गर्म तेल की कड़ाही और पास में रखे अवैध घरेलू सिलेंडर किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। जनता अब प्रशासन से जवाब मांग रही है कि आखिर इन अवैध वेंडरों पर सख्त कार्रवाई कब होगी?
खबरें और भी:-

