Mathura News : मथुरा गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र से विधायक कारिंदा सिंह द्वारा 71वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर श्री जी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर मथुरा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए
मथुरा गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र से विधायक कारिंदा सिंह द्वारा 71वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर श्री जी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर मथुरा व महर्षि बाल विद्या मंदिर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए
और ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभाग किया इस अवसर पर विधायक कारिंदा सिंह ने शिक्षकों , छात्रों व गणमान्य लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन उन अमर शहीद देशभक्तों के त्याग,तपस्या,शौर्य और अमर बलिदान का स्मरण करने का दिन है जिन्होंने भारतवर्ष में ‘स्वराज’ के लिए अपने जीवन की आहुति दी। ताकि उनकी आने वाली पीढ़ी यानि हमें कोई संघर्ष न करना पड़े और हम देश को आगे लेकर जा सकें किन्तु आज हम सभी जानते है कि देश मे इस समय व्याप्त देश विरोधी विचारधारा के संगठन देश के विघटन का प्रयास कर रहे है विगत वर्षों में एवं वर्तमान समय मे केंद्र की मोदी सरकार के कार्यो को देखा जाए या प्रदेश की योगी सरकार को देश एवं प्रदेश के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। चाहे देश मे हो रही अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम हो या आतंकवाद पोषित देश पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक हो, या कश्मीर से धारा 370 हटाना हो केंद्र की मोदी सरकार निरन्तर देश की सुरक्षा के लिए सजग है, प्रदेश की योगी सरकार भी निरन्तर प्रदेश एवं समाज के हित में कार्य कर रही है अब प्रदेश में चाहे गांव हो या शहर सभी को अधिकतम बिजली देने का प्रयास किया जा रहा है इसी प्रकार परीक्षा के समय मे विद्यार्थियों को पढ़ते समय बिजली की समस्या का सामना अब नही करना पड़ता, चाहे बात विद्यर्थियों के स्कॉलरशिप की हो वो भी योगी सरकार के दौरान पूर्ण पारदर्शिता के साथ छात्रों के खातों में पहुचाई जा रही है ।
इसी प्रकार हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि देश एवम समाज हित मे जो भी कार्य जरूरी है वो करे जाए और उन्हें पूर्ण करने हेतु हमारी सरकारें प्रयासरत है । एवम देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाली नकारात्मक शक्तियों को हमारी सरकार निरन्तर जबाब देने को तत्पर रहेगी।
आज हमें फिर से एकबार साथ मिलकर अपने देश में व्याप्त इन बुराइयों को बाहर निकाल फेंकना है हमें भारत देश को फिर से महात्मा गाँधी, सुभाष चंद्र बोस ,भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल,पं जवाहरलाल नेहरू ,लाल बहादुर शास्त्री इन स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाना होगा।
मथुरा से आकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट