Mathura-Akash : हमारा बचपन फ़ाउंडेशन ने लिया टीबी रोगियों को गोद, वितरण की गई पौष्टिक आहार किट
मथुरा(आकाश चतुर्वेदी)- हमारा बचपन फाउंडेशन द्वारा जिला क्षय रोग केंद्र पर टीबी रोगियों को पोष्टिक आहार किट वितरण करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजीव यादव संस्थापक वीरेंद्र कुमार , बादल अग्रवाल , प्रभात कुमार अग्रवाल हरीश वाली रोटी बैंक, राहुल अन्नपूर्णा फाउंडेशन, प्रिया, आकाश, रुचि ,भारती, किशोरी, के द्वारा पौष्टिक आहार किट वितरित की गई।
मथुरा में हमारा बचपन फाउंडेशन ने लिया टीबी रोगियों को गोद, वितरण की गई पौष्टिक आहार किट वी.ओ. मथुरा:- हमारा बचपन फाउंडेशन द्वारा मथुरा के जिला अस्पताल के जिला क्षय रोग केंद्र पर सभी टीबी रोगियों को आहार किट वितरित की गई। टीबी रोगियों को आगे भी प्रतिमाह पौष्टिक आहार किट का वितरण किया जाएगा। संकल्प लिया कि हमारा बचपन फाउंडेशन द्वारा हर संभव मदद इनकी की जाएगी। इस दौरान जिला क्षय रोग केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। हमारा बचपन फाउंडेशन द्वारा आहार किट वितरण कार्यक्रम के विषय पर जानकारी देते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजीव यादव ने बताया कि हमारा प्रयास प्रधानमंत्री भारत सरकार के 2025 तक भारत से क्षय रोग उन्मूलन के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है। प्रत्येक टीबी रोगी को दवाइओ के साथ साथ कुछ पोषण सामग्री की आवश्यकता होती है, हम टीबी मरीजों को पोष्टीक सामग्री जैसे-दाल,चना, एवं अन्य जरूर सामग्री के साथ साथ उपलब्ध करा रहे हैं। एक माह तक मरीज को देने के बाद हम उसकी मॉनिटरीग भी करेगें कि क्या मरीजो की दी जाने वाली पोषण सामग्री का लाभ उन्हे हो रहा है हमारा बचपन फाउंडेशन से प्रभात कुमार अग्रवाल ने बताया कि उत्तर-प्रदेश की महामहिम राज्यपाल की मंषानुरूप मथुरा जनपद मे समस्त टीबी रोगियों को आहार किट वितरण की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान जिला क्षय रोग केंद्र पर उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पारुल मित्तल, जिला समन्वयक आलोक तिवारी , शिव कुमार सिंह अखिलेश दीक्षित एवं हमारा बचपन फाउंडेशन से संस्थापक वीरेंद्र कुमार , बादल अग्रवाल, सलाहकार प्रभात कुमार अग्रवाल, हरीश बाली रोटी बैंक राहुल अन्नपूर्णा फाउंडेशन,प्रिया, रुचि , भारती, किशोरी गर्ग, आदि मौजूद रहे।