शिर्डी साईं सेवा ट्रस्ट द्वारा101 निर्धन कन्याओं का विवाह दिसंबर में
श्री शिर्डी साईं बाबा की समाधि को सौ साल पूरे होने पर श्री शिर्डी साईं सेवा ट्रस्ट बाबा के चरणों में आशीर्वाद के रूप में 101 निर्धन कन्याओं का विवाह करना तय किया हैं यह निर्धन कन्याओं का विवाह 18 दिसंबर को होना तय है जो लोग इस कार्यक्रम में किसी भी निर्धन कन्या की शादी कराना चाहते हैं वह सभी लोग श्री शिर्डी साईं सेवा ट्रस्ट श्यामगंज में अपना पंचीकरण करा सकते हैं