*दो कन्याओं का घर बसाने में मानव सेवा क्लब ने किया सहयोग*
बरेली। मानव सेवा क्लब ने मंगलवार को सेवा सहायता दिवस के रूप में मनाया।
सुभाष नगर स्थित वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। फिर विवाह सहायता की कड़ी में दो और नाम जोड़ते हुए चौपला रोड पर गिहार बस्ती में रहने वाले रिक्शा चालक गोपाल के घर पहुंचकर वह सब जरूरत का सामान दिया जिससे उसकी गृहस्थी की नैय्या पार लग सके।दूसरी जरूरतमंद कन्या की शादी में बारातियों के भोजन का पूरा प्रबंध किया। कन्या सुभाष नगर रामलीला ग्राउंड में रहने वाली पुष्पा देवी की पुत्री है।पिता इस दुनिया में नहीं है।पुष्पा घर -घर झाड़ू -पोछा का काम करती है।
क्लब के सदस्यों के सहयोग से उनको जरूरत के वैवाहिक उपहार भी दिए गए। जिनमें रजाई गद्दे तकिया, मेज कुर्सी का सेट तथा टीन के बड़े बक्से दिये।क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि क्लब पिछले 15 दिन में छः कन्याओं की शादी में सहयोग कर चुका है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा,इं. ए. एल.गुप्ता, निर्भय सक्सेना, कल्पना सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।