STF को बड़ी सफलता- अंतर्राज्यीय अंग्रेजी शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 55 लाख की शराब बरामद
लखनऊ STF ने जौनपुर में कार्रवाई कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 435 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, आईसर डीसीएम व मोबाइल फोन बरामद
लखनऊ / जौनपुर, 31 जनवरी 2026
स्पेशल टास्क फोर्स (STF), उत्तर प्रदेश को अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। STF ने जौनपुर जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 435 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, एक आईसर डीसीएम वाहन और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जा रही है।
STF के अनुसार, दिनांक 31 जनवरी 2026 को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब को उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार और झारखंड ले जाया जा रहा है। इस पर STF फील्ड यूनिट वाराणसी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
STF टीम ने जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकरारा के निर्माणाधीन भवन के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक आईसर डीसीएम को रोका। तलाशी लेने पर वाहन में लदी 435 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
पंकज पाल उर्फ टीटू, पुत्र चन्द्रपाल
निवासी – 44 एमएसडी कॉलोनी, सेक्टर-1, वीरपाल नगर, थाना सिविल लाइन, जनपद मुरादाबाद (चालक)
प्रिंस श्रीवास्तव उर्फ सिन्दु, पुत्र स्व. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव
निवासी – 59/34 सेंट जे नई बस्ती, इंडस्ट्रियल थाना, लालपुर पाण्डेयपुर, जनपद वाराणसी (सहयोगी)
बरामदगी का विवरण
435 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित मूल्य ₹55 लाख)
01 आईसर डीसीएम वाहन (नंबर: UK06CB6696)
02 मोबाइल फोन
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं और हरियाणा से शराब लाकर उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार और झारखंड भेजते हैं। तस्करी के दौरान अलग-अलग राज्यों में स्थानीय शराब तस्करों और सप्लायरों से संपर्क किया जाता है।
इस संबंध में थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर में मु0अ0सं0 38/2026 धारा 319(2), 318(2), 338, 336(2), 340(2) बीएनएस एवं आबकारी अधिनियम की धारा 60(1), 63, 72 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आगे की जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।
