महिला अधिवक्ता ने दी जान देने की दी धमकी,दरोगा सुभाष यादव पर साठगांठ का आरोप
बरेली में थाना सुभाषनगर क्षेत्र में दबंग पड़ोसियों ने महिला अधिवक्ता और उसकी माँ पर किया था हमला । मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अभियोक्तो की नही हो रही गिरफ्तारी ।
महिला अधिवक्ता माधुरी कश्यप ने दरोगा सुभाष यादव पर लगाया साठ गांठ का आरोप । अधिवक्ता ने 2 दिन में कार्यवाही न होने पर दिए खुद को खत्म करने की धमकी । एसएसपी ने दिया जाँच के आदेश सुभाष नगर थाना छेत्र का मामला ।