महाराष्ट्र(मोहम्मद शीराज़ ख़ान )- महाविकास अघाड़ी सरकार ने कोविड-19 की वजह से मृत्यु हुए लोगो के निकटतम परिवारजनों को रूपये 50,000 का मुआवज़ा देने का जो निर्णय लिया है उसका हम स्वागत करते है |
कॉंग्रेस अध्यक्षा आदरणीय सोनिया गाँधी एवं नेता राहुल गाँधी इन्होने केंद्र सरकार से देश के नागरिको को, जिनकी कोविड-19 की वजह से मृत्यु हुई है, उनके परिवारजनों को रूपये 4 लाख देने की मांग की है| केंद्र सरकार इस निर्णय पर जल्द आना ज़रूरी है| महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री नाना पटोले जी एवं विधिमंडल नेता, कैबिनेट मंत्री सही बाळासाहब थोरात जी इनके प्रयासों से महाविकास आघाडी सरकार ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे एवं उप-मुख्यमंत्री श्री अजित पवार इनके नेतृत्व में राज्य के नागरिको को बडी राहत देने के हित में यह कदम उठाया है |