लखनऊ : शासन प्रशासन की योजनाओं को सुचारू रूप से निभा पाने में ग्राम प्रधान फेल,गाँव में शौचालय के पानी व कीचड़ में आने जाने पर मजबूर ग्रामवासी
शासन प्रशासन की योजनाओं को सुचारू रूप से निभा पाने में ग्राम प्रधान फेल,गाँव में शौचालय के पानी व कीचड़ में आने जाने पर मजबूर ग्रामवासी
गोंडा:मनकापुर अंतर्गत ग्राम सभा भरहु मे गाँव के RCC सड़क पर शौचालय का गन्दा पानी व कीचड़ बह रहा है,गाँव में सड़क के अगल बगल बनी नाली खत्म हो गयी है लोगो द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया नाली का पानी ग्राम समाज भूमि में बने सोख्ते में जाता था लेकिन सोख्ता भठ जाने के कारण पानी सड़क पर भर रहता है आज की वर्षों से पानी भरा है लोग आने जाने पर मजबूर हैं, गाँव मे मच्छरों, व अन्य संक्रामक बीमारियों का ख़तरा है,ग्राम प्रधान भानुमति पत्नी रूपनारायण को ग्रामवासियों की जरा भी फिक्र नहीं,शासन प्रशासन भी इस बात को लेकर नजरन्दाज कर रहा है, वही ग्रामवासी कीचड़ में आने जाने पर मजबूर हैं,कई बार शिकायत की गई पर किसी को ग्रामवासियों की चिंता नहीं। बता दें कि जहां शासन प्रशासन द्वारा गाँव में गन्दगी को हटाने व कोरोना काल मे सभी गांवों को,सैनेटाइज़ करने का काम कराया जा रहा लेकिन इस गाँव के प्रधान हैं कि बीते 2018 से न तो खड़ंजा न ही नाली निर्माण, ऊपर से तानाशाही कर रहे,लोगों के जान की तनिक भी चिंता नहीं, कई बार शिकायत के बावजूद कीचड़ में आने जाने पर मजबूर हैं ग्रामवासी।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ