लखनऊ : एसपी ने मदनपुर थाने का किया औचक निरीक्षण
एसपी ने मदनपुर थाने का किया औचक निरीक्षण

*देवरिया:* पुलिस अधीक्षक देवरिया डा. श्रीपति मिश्र ने मदनपुर थाना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहाँ पर आवासों, भोजनालय, बैरक का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित पुलिस बल को संक्रामक कोरोना वायरस से बचने के उपाय संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए थाने की साफ-सफाई के लिए सख्त निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने उपस्थित उपनिरीक्षक एवं आरक्षीगण को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सतर्क दृष्टि रखने एवं किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँच कर प्रभावी कार्यवाही करने एवं आगामी त्योहारों व कोविड19 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी निर्देशों का अनुपालन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यालय का निरीक्षण करते हुए, कार्यालय में उपस्थित कर्मचारीगण से अभिलेखो के रख-रखाव एवं कार्यवाही के सम्बन्ध मे पूछ-ताछ करते हुए, उचित दिशा-निर्देश दिये गये।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ