लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बरेली दौरा रद्द कर दिया गया है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बरेली दौरा रद्द कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू होने के चलते अनुमति नहीं मिली।
इसके बावजूद अखिलेश यादव ने ज़िद जताई कि वे रामपुर बरेली होकर ही जाएंगे। लेकिन प्रशासनिक अफसरों ने साफ शब्दों में कह दिया कि “कानून-व्यवस्था को देखते हुए बरेली में कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होगा।”
सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव सुबह 10:30 बजे लखनऊ से चार्टर प्लेन द्वारा मुरादाबाद के मूंढापांडे हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। वहां सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत की तैयारी की है। मुरादाबाद से वे रामपुर के लिए रवाना होंगे, जहां पूर्व मंत्री आजम खां से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे।
जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव के साथ रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी भी रहेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह दौरा संगठनात्मक रणनीति को लेकर बेहद अहम है, क्योंकि रामपुर में सपा का पारंपरिक वोट बैंक मजबूत है और आजम खां से मुलाकात भविष्य की राजनीति को दिशा दे सकती है।
हालांकि बरेली कार्यक्रम रद्द होने से सपा नेताओं में अफरा-तफरी मच गई। बरेली में पहले से तैयारियां पूरी थीं—पोस्टर, बैनर, स्वागत मंच तक सज चुके थे। कार्यक्रम रद्द होने की खबर मिलते ही स्थानीय सपा कार्यकर्ता असमंजस में इधर-उधर भागते नजर आए। कुछ का कहना था कि “अगर नेता जी बरेली होकर जाएंगे तो भीड़ को संभालना मुश्किल होगा, लेकिन हम तैयार हैं।”
वहीं बरेली प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर की स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू है, इसलिए किसी बड़े राजनीतिक जमावड़े की अनुमति नहीं दी जा सकती।
पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि अखिलेश यादव का यह दौरा केवल शिष्टाचार भेंट नहीं है, बल्कि आगामी चुनावों की रणनीति तय करने का संकेत भी देता है। माना जा रहा है कि आजम खां से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव कुछ महत्वपूर्ण राजनीतिक संदेश दे सकते हैं।
बरेली में धारा 144 लागू, दौरा रद्द
अखिलेश बोले– “मैं बरेली होकर ही जाऊंगा”
प्रशासन ने अनुमति देने से किया इंकार
सपा नेता असमंजस में इधर-उधर दौड़े
अब लखनऊ से मुरादाबाद, फिर रामपुर जाएंगे
आजम खां से होगी अहम मुलाकात
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट