लखनऊ राम के सिपाही गीत का हुआ लोकर्पण
स्व. लालजी टंडन की स्मृति में है राम के सिपाही गीत बलबीर सिंह मान ने लिखा और गाया है राम के सिपाही 21 जुलाई को हुआ था लालजी टंडन का निधन
लखनऊ के मेदांता में हुआ था लालजी टंडन का निधन राम के सिपाही गीत में स्व.लालजी टंडन की स्मृति देखने को मिल रही कई पुरानी तस्वीरों से सजा है राम के सिपाही गीत उम्मीद संस्था द्वारा कराया गया लोकार्पण सहकारिता भवन हाल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा मौजूद विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकुट बिहारी वर्मा कैबिनेट मंत्री मौजूद लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद आशुतोष टंडन नगर विकास मंत्री भी मौजूद सुरेश तिवारी व नीरज बोरा भी कार्यक्रम में मौजूद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का बयान मुझे लग नही रहा कि टंडन जी हमारे बीच नही रहे, इस गीत के माध्यम से वे दोबारा हम सब के बीच आ गए, टंडन जी के साथ हमने कई पल गुजारे हैं, उनका स्नेह भाव अद्भुत था, बाबू जी लेटे लेटे हँसते थे और उनका चुम्बकीय आकर्षण जर्बदस्त था। विपक्ष में भी उनका सम्मान बहुत था, हर कोई उन्हें याद करता है, चाहे छोटा व्यक्ति हो या फिर बड़ा- उनका स्वभाव एक बराबर था, वो लखनऊ की विरासत थे। सर्वव्यापी व्यक्तिगत के धनी थे बाबू जी।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !
