प्रमोट हुए सिपाहियों को लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने नए साल पर सिपाहियों को 3 फीते लगाकर शुभकामनाएँ दी।
हेड कांस्टेबल जितेंद्र, संजय, बृजेश, दिवेन्द्र, रजनीश, संतोष, सुशील, अभिजीत व धर्मेंद्र को दी शुभकामानएँ। 29 दिसम्बर को ही प्रदेश भर में 16,929 सिपाहियों के प्रमोशन के आदेश हुआ था जारी। तीन फीते लगाकर प्रोमटेड सिपाहियों के उज्वल भविष्य की कामना की। पुलिस विभाग में अच्छे काम कर जल्द प्रोमोट होने की शुभकामानएँ दी। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कैम्प आफिस में किया प्रमोटेड हेड कांस्टेबल को सम्मानित।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !