Lucknow : वन विभाग मुख्यालय स्थित पारिजात सभागार में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-डॉ०अरुण कुमार सक्सेना
लखनऊ 7 अक्टूबर 2024, डॉ०अरुण कुमार सक्सेना वन विभाग मुख्यालय स्थित पारिजात सभागार में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 के अंतर्गत प्रदेश में रोपित किये गए 36.50 करोड़ पौधरोपण के सफल क्रियान्वयन के संबंध में नगर विकास, लोक निर्माण, पंचायती राज, ग्राम विकास, आदि विभागों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया बैठक में पेड़ बचाओ त्रैमास के अंतर्गत की जाने वाली कार्येवाहियो की भी समीक्षा की गई
इस अवसर पर मा०राज्यमंत्री श्री @kpmalikbjp जी,ACS पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, उ0प्र0 श्री मनोज सिंह जी , PCCF & HoFF, श्री एस0 के0 शर्मा जी , MD, UPFC, श्री सुनील चौधरी जी सहित वरिष्ठ वनाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़