लखनऊ : पुलिस कमिश्नर लखनऊ के निर्देश पर पश्चिमी जोन की पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता,
पुलिस कमिश्नर लखनऊ के निर्देश पर पश्चिमी जोन की पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता, थाना तालकटोरा पुलिस टीम द्वारा एक अदद अवैध तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस के शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस उप आयुक्त श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में काम कर रही थाना तालकटोरा पुलिस टीम ने शातिर अभियुक्त विजय उर्फ फुल्लू पुत्र स्व0 रवि निवासी पुरनिया लेबर अड्डा नूरी कबाड़ी के पास थाना मड़ियाव जनपद-लखनऊ को एक अदद अवैध तमंचा(.315 बोर) व एक अदद जिंदा करतूस(.315) बोर के साथ किया गिरफ्तार । प्रभारी निरीक्षक तालकटोरा धनन्जय सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार, उ0नि0 अनिल कुशवाहा, का0 अतुल कुमार द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आलम नगर पुल के नीचे आलम नगर रेलवे स्टेशन जाने वाले मोड़ के पास से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को जेल भेजा गया ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ