Lucknow News : दिनेश शर्मा – विपक्ष हताश है हार के डर से नए नए हथकंडे अपनाए रहे है
दिनेश शर्मा – विपक्ष हताश है हार के डर से नए नए हथकंडे अपनाए रहे है विपक्ष ।
पश्चिम बंगाल में जो हुआ है वह इसी का नतीजा है । पश्चिम बंगाल में जितनी हिंसा ममता जी करेगी उतना भाजपा मजबूत होगी । चुनाव आयोग से हम शक्ति की अपील करते है । मायावती की टिपड़िया भी यह साबित कर रहा है कि वो हताश है , जिसके वजह से लागतार वो मोदी जी और भाजपा पर निशाना साध रही है । मायावती ने जो जातिवादी और पारिवारिक आरोप लगाए है वह साफ करता है कि मायावती हताश है । मायावती को राजनीति के दायरे को नही पर करना चाइए ।दिनेश शर्मा – रायबरेली में हो हिंसा हुई और जो आरोप लगाए गए वो निराधार हैं जिला पंचायत के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई घटना आपसी रंजिश है सरकार और जिला प्रशासन ने समुचित व्यवस्था की थी सदर विधायक अदिति सिंह की तेज चलती गाड़ी के चलते हादसे हुए
कांग्रेस का सरकार पर आरोप उनकी हताशा है आंतरिक विरोध को भाजपा से जोड़ रहे हैं कांग्रेस के लोग खरीद फ़रोख़्त पहले से ही कांग्रेस की नीति रही है
जांच के बाद कड़ी कार्यवाई की जाएगी सरकार किसी का पक्ष न ले इसी का ध्यान सरकार रख रही है । जो दोषी होगा उस पर कारवाही होगी दिनेश शर्मा – रायबरेली के विधायक की गाड़ी तेज़ रफ़्तार के कारण पलटी थी , फिर भी अगर विधायक जी को सुरक्षा की दिक्कत है तो उनके साथ पक्षपात नही होगा उनको भी पूरी सुरक्षा दी गई है ।दिनेश शर्मा- प्रियंका जी जिस तरह पूरे देश और प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रही है , उसके बाद उनके हाथ निराशा हाथ लगी है , जिसके बाद अब वो रायबरेली में जिला पंचायत के चुनाव में आ गई है । रायबरेली का घटना कांग्रेस के दो पक्षो का ही काम है । कांग्रेस हमेशा लोकतांत्रिक संस्थाओं को खत्म करने का काम किया है , पर अब ऐसा नही होगा ।जय श्रीराम बोलने पर गिरफ्तार करना हिंसा फैलाना टीएमसी द्वारा सीएम से तो इतना डर गईं हैं ममता बनर्जी सपने में भी योगी आदित्यनाथ का भूत सताता है उन्हें -डिप्टी सीएमआज जो मंच तोड़ने का काम किया है लोकतंत्र की परंपरा ध्वस्त हो रही है जहां कभी विवेकानंद जी थें ममता जी बंगाल को बंग्लादेश के लोगों को बुलाना मतदाता सूची में नाम डलवाना विदेशियों पर विश्वास कर रहीं हैं ममता बनर्जी -डिप्टी सीएम बीजेपी का प्रतिनिमण्डल मिलने गया है चुनाव आयोग से अंतिम चरण केंद्रीय बलो की सुरक्षा में किया जाना चाहिए-डिप्टी सीएम ममता के साथ बाहरी विदेशी लोग हैं बीजेपी केसाथ नहीं-डिप्टी सीएम ममता और मायावती दोनों को प्रधानमंत्री पर जो व्यक्तिगत गन्दे आरोप लगाए महिलाओं का नाम लेकर,राजनीति में सबसे निम्न स्तर का प्रयोग कर रहे हैं अंतिम चरण में पता चल जाएगा।