Lucknow News – शिक्षक भर्ती घोटाले के विरुद्ध धरने पर बैठी कांग्रेस नेत्री नीतू गौरव ।
लखनऊ में आज 69000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी और एससी वर्ग के आरक्षण में हुए महा घोटाले के विरुद्ध धरने पर बैठी 123 विधानसभा क्षेत्र फरीदपुर बरेली की कांग्रेस नेत्री नीतू गौरव !
उनहोने वहा बैठे लोगों के साथ एक शाम धरना दिया।
उनहोने कहा मेरी सरकार से अपील है कि वह इस आरक्षण घोटाले की जांच कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !