लखनऊ : प्रभारी मंत्री ने भाजपा के सेवा कार्याें की ई-बुक का किया विमोचन
प्रभारी मंत्री ने भाजपा के सेवा कार्याें की ई-बुक का किया विमोचन

बहराइच।भारतीय जनता पार्टी की जिला वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने की।जिसके मुख्य अतिथि उ0प्र0 सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन मंत्री अनिल राजभर एवं मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रद्युम्न कुमार उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।बैठक के दौरान कोरोना काल में किये गये सेवा कार्याें की ई-बुक कर विमोचन प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया। विमोचन से पूर्व अपने उद्धबोधन में प्रभारी मंत्री ने कोरोना काल के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं उनकी टीम सहित जनपद के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि वह चाहे प्रवासी मजदूरों के भोजन,पानी की चिंता हो या गरीब कामगार हो या कोरोना के लाकडाउन के दौरान इस महामारी से प्रभावित छोटे व्यावसायी पटरी, ठेला, खोंचा लगाने वाले मेहनत कश लोग हो सभी के बीच भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यथा सम्भव मदद और उनका हाल-चाल बराबर लेने की चिंता की है। बिना किसी भय या परवाह के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आवाह्न और योजनाओं को साकार करने और कराने में जिले के लोगों की भूमिका सराहनीय रही है। बहराइच में कृषि की प्रधानता है प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि का लाभ बराकर सभी को प्राप्त हो रहा है। बाढ़ और कटान में भी मेरे द्वारा और सिंचाई राज्य मंत्री द्वारा दौरा एव निरीक्षण का कार्य किया गया। कोरोना काल में लगभग 45 लाख जनसंख्या तक पहुचने का कार्य संगठन के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर 1 लाख 72 हजार 625 खाने के पैकेट, साथ ही 25 हजार से अधिक राशन पैकेट का वितरण, युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा द्वारा सेक्टर स्तर पर मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी कार्य बहराइच भाजपा द्वारा किया जाना सराहनीय रहा।आगामी कार्यक्रम 14 से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा।25 सितम्बर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय, 2 अक्टूबर को महात्मा गाॅधी का जन्म जयंती का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता सहित जुड़े हुए जनप्रतिनिधि एवं जनपद के समस्त जिला एवं मण्डल के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी कार्यक्रमों के लिए लोगो से अपने जीवन को सुरक्षित रखते हुए सफल बनाने का आवाह्न किया। साथ ही साथ ई-बुक के निर्माण में जिला संयोजक आई.टी. सौरभ मिश्रा के योगदान की सराहना की तथा सेवा सप्ताह 14 से 20 सितम्बर, आत्मनिर्भर भारत 25 से 2 अक्टूबर के कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह और 9 से 13 सितम्बर तक चलने वाले सेक्टर संयोजक,प्रभारी प्रशिक्षण बैठक के लिए जिला महामंत्री मनीष आर्य को कार्यक्रम संयोजक होने की घोषणा की।इस वर्चुअल बैठक में पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, पूर्व एम.एल.सी. प्रत्याशी त्रिपुरारी मणि त्रिपाठी, जिला पदाधिकारी उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र गुप्ता, श्रीमती पुष्पा चौधरी, राहुल राय, रणविजय सिंह, दीपक सत्या, सच्चिदानन्द पाठक, सुवेद वर्मा, जय प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डाॅ. जितेन्द्र त्रिपाठी, नन्हे लाल लोधी, धीरेन्द्र मोहन आर्य, जिला मंत्री सुनील श्रीवास्तव, डिम्पल जैन, हेमा निगम, वीरचन्द्र वर्मा, संजय राव, जिला कोषाध्यक्ष राजन सिंह, जिला संयोजक आई.टी. सौरभ मिश्रा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बृजेश पाण्डेय, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रज्ञा त्रिपाठी, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष शिव सागर गौतम, घूरे प्रसाद मौर्य, योगेश प्रताप सिंह, सतीश सिंह सहित समस्त मण्डल अध्यक्ष,मण्डल प्रभारीगण इस वर्चुअल कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ