लखनऊ मड़ियांव पुलिस ने 4 घंटे में बच्चे को किया बरामद
परिवार में खुशहाली देखने को मिली* लखनऊ, थाना मड़ियांव अन्तर्गत सुबह सात बजे से गायब था बच्चा
काफी दूंडने के बाद 9-45 पर 112 कॉल किया फिर क्षेत्राधिकारी अलीगंज व मड़ियांव पुलिस इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने तुरंत अपनी टीम को क्षेत्र में लगाया और महज 4 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल परिवार तक पहुंचाया ।* बच्चे का नाम- राज नौरिश , पिता रानू नौरीश पता, सेवा अस्पताल लखनऊ पुलिस टीम* चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह एस आई चंद्रकांत , एस आई प्रदीप , एस आई अरविंद सिरोही , कांस्टेबल विश्वजीत , कांस्टेबल दानिश मालिक , कांस्टेबल संजय
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह-(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !