लखनऊ आई. जी. की टीम ने नकली खाद बनाने वालों का किया भंडाफोड़
हजारों बोरी नकली खाद बरामद। लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह की टीम में सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी की अगुवाई में पुलिस ने की बड़ी छापेमारी।
शुक्रवार देर रात मलिहाबाद में टीम ने खाद से लदा पिकअप डाला पकड़ा। डाला चालक की निशानदेही पर बालागंज में छापेमारी में हजारों बोरी नकली डीएपी खाद बरामद। नकली खाद असली बोरों में भरकर बेचता था दुकानदार। पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी। आईजी की टीम और मलिहाबाद पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी हजारों बोरी खाद बरामद। इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी की बड़ी कार्रवाई। पुलिस अन्य कई लोगों की तलाश में जुटी। छापेमारी की कार्रवाई से ठाकुरगंज इलाके में मचा हड़कंप। ठाकुरगंज पुलिस की संलिप्तता की भी होगी जांच। बालागंज के मारुति शोरूम के पास टीम ने नकली खाद बना रहे लोगों पर कसा शिकंजा। नकली खाद से भरी हुई गाड़ी हुई बरामद एक आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा कई से हो रही पूछताछ।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !