लखनऊ : ब्लाक में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति व्यक्ति का तापमान चेक करने के बाद प्रवेश दें, : डीएम हरदोई
ब्लाक में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति व्यक्ति का तापमान चेक करने के बाद प्रवेश दें,; डीएम हरदोई

समस्त विकास एव निर्माण कार्यो को निर्धारित समय पर पूर्ण करायें:- अविनाश कुमार* जिलाधिकारी
विकास खण्ड अहिरोरी के निरीक्षण में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कोविड हेल्प डेस्क पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं पल्स आक्सीमीटर के माध्यम से अपने तापमान की जांच करायी तथा हेल्थ डेस्क पर तैनात कर्मचारी को निर्देश दिये ब्लाक में आने वाले प्रत्येक का व्यक्ति तापमान चेक करने के बाद प्रवेश दें और अगर किसी व्यक्ति में जांच के दौरान मानक से अधिक तापमान मिलता है तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित सीएचसी के एमओआईसी को दें और उसे परिक्षण के लिए अस्पताल भेजें।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों की सर्विस बुक, जीपीएफ पास बुक एवं व्यक्तिगत पत्रावलियों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित पटल सहायक को निर्देश दिये कि सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की सर्विस बुक, जीपीएफ पास बुक एवं व्यक्तिगत पत्रावलियों को पूरी तरह अपडेट रखें और फाइलों का रख- रखाव ठीक प्रकार करें। निरीक्षण में उन्होने मनरेगा के तहत कराये गये कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि मनरेगा कार्य में गुणवत्ता एवं मानक का पूरा ख्याल रखें और समस्त विकास एव निर्माण कार्यो को निर्धारित समय पर पूर्ण करायें। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने तत्कालीन एडीओ पंचायत विनोद कुमार द्वारा चार्ज न दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त एडीओ पंचायत को शोकाज नोटिस जारी कर तत्काल चार्ज देने के निर्देश दें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ब्लाक सभागार में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की डेªस सिलाई तथा कपड़े की गुणवत्ता को भी देखा। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी अमरेश सिंह चौहान, सभी एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ