लखनऊ/बरेली। बरेली में आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद को लेकर भड़की हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख़्त चेतावनी दी है।
लखनऊ/बरेली। बरेली में आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद को लेकर भड़की हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख़्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करने से पहले कई बार सोचेंगी। सीएम ने साफ किया कि राज्य में नाकाबंदी या कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं बनेगी, लेकिन कानून तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।
मौलाना पर सीएम का सीधा वार
सीएम योगी ने कहा— “मौलाना भूल गया था किसकी सत्ता है। जो जिस भाषा में समझेगा, उसे वैसे ही समझाया जाएगा।” मुख्यमंत्री ने साफ किया कि सरकार किसी भी उकसावे को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पहले जहां दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में सम्मानित किया जाता था, अब हालात बदल चुके हैं।
उपद्रवियों पर कार्रवाई की चेतावनी
बरेली हिंसा में उपद्रवियों द्वारा नाबालिगों को ढाल बनाकर पुलिस पर पथराव करने और कई इलाकों में तोड़फोड़ करने के बाद मुख्यमंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों को सख़्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा— “किसी भी दंगाई को बख़्शा नहीं जाएगा। आप सिस्टम को ब्लॉक नहीं कर सकते।”
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था पर पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रशासन को हिदायत दी गई है कि उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।
“7 पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी”
मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा संदेश था कि उपद्रवियों को ऐसी सज़ा दी जाएगी कि आने वाली “सात पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपी में 2017 के बाद से कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया गया है। यही वजह है कि अब कोई भी हिंसा फैलाने से पहले कई बार सोचने को मजबूर होगा।
प्रशासन की अपील
बरेली हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए और 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि हालात सामान्य हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।
बरेली की घटना के बाद मुख्यमंत्री का यह बयान न केवल उपद्रवियों के खिलाफ कड़ा संदेश है, बल्कि पूरे राज्य के लिए चेतावनी भी है। सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी सूरत में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
