लखनऊ : बहराइच पुलिस अधीक्षक स्वतंत्रता दिवस पर गोल्ड मेडल से होंगे सम्मानित

बहराइच पुलिस अधीक्षक स्वतंत्रता दिवस पर गोल्ड मेडल से होंगे सम्मानित
बहराइच।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में उनकी उच्चतम कार्यशैली के लिये पुलिस विभाग द्वारा अपने योग्य अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है।उसी क्रम में 2020 के लिये सम्मानित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची जारी कर दी गयी है।जिसके जरिये 15 अगस्त को पुलिस प्रमुख द्वारा उन्हें सम्मानित किया जायेगा।स्वन्त्रता दिवस के मौके पर 217 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को डीजी सिल्वर मेडल से भी नवाजा जाएगा।वही इसी दिन डीजी प्रशंसा चिन्ह प्लैटिनम से भी 12 अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित किए जाएंगे।डीजी प्रशंसा चिन्ह प्लैटिनम अवार्ड के लिए एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार,आईजी रेंज आगरा सतीश गणेश,आईजी एसके भगत,एसएसपी मेरठ अजय साहनी,एडिशनल एसपी अभय त्रिपाठी, आरके गौतम और दुर्गेश कुमार को मिलेगा।वहीं गोल्ड मेडल अवार्ड की सूची में बहराइच के पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन कुमार मिश्रा का भी चयन किया गया है।उन्हें 15 अगस्त के दिन गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा। पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई इस सूची में विपिन कुमार मिश्रा को उनकी उत्कृष्ट कार्य शैली के लिये गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा जो जिले के लिए गौरव की बात है।उनके इस सम्मान से जिलेवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है।इस मौके पर समाज सेवी व वरिष्ठ पत्रकार राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: