लूट का डर दिखाकर युवती का किया रेप !
दिल्ली से पीलीभीत जाने के लिए आयी युवती का व्यक्ति ने लूट का डर दिखाकर बरेली में होटल के कमरे में ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दे डाला।
युवती ने जब इसकी सूचना थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामला बरेली के जंक्शन रोड थाना सुभाषनगर क्षेत्र का है।दिल्ली में कपड़ों से धागा काटने वाली युवती रात को बरेली जंक्शन पर उतरी और अपने घर पीलीभीत जाने के लिए सैटेलाइट के लिए टेम्पो को देखने लगी तभी एक ऑटो चालक ने उसे सैटेलाइट तक ले जाने के 50 रुपये मांगे ,जिस पर वहीं खड़े व्यक्ति ने कहा कि अब रात में घर मत जाओ ! रात में टेम्पो चालक लूटपाट करते हैं।युवती को व्यक्ति रात को यहीं ठहरकर सुबह जाने को कहा और वो व्यक्ति उसे होटल में ले गया और उसके साथ दुराचार करके फरार हो गया। युवती ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने होटल पहुँचकर आरोपी व्यक्ति की आईडी लेकर और अज्ञात के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू करदी है।
