लक्ष्मी नगर: युवक को नंगा कर सड़क पर पीटा
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में ‘तालिबानी’ इंसाफ: युवक को निर्वस्त्र कर सड़क पर घसीटा, मूकदर्शक बनी रही पुलिस; CCTV वीडियो वायरल
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली का लक्ष्मी नगर इलाका उस वक्त थर्रा गया जब सरेआम दबंगों ने गुंडागर्दी का खौफनाक नंगा नाच खेला। एक युवक को न केवल निर्वस्त्र किया गया, बल्कि उसे सड़क पर बेरहमी से घसीट-घसीट कर पीटा गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में होता रहा, लेकिन वर्दीधारी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे।
जिम विवाद ने लिया हिंसक रूप
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी वारदात पीड़ित राजेश गर्ग के घर में खोले गए एक जिम को लेकर शुरू हुए विवाद का नतीजा है।
-
विवाद की वजह: जिम संचालन को लेकर आरोपियों और पीड़ित के बीच काफी समय से तनातनी चल रही थी।
-
बर्बरता की हद: इसी रंजिश में दबंगों ने राजेश को पकड़ा, उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे सड़कों पर घसीटा।
वर्दी पर सवाल: पुलिस के सामने घसीटा गया युवक
इस घटना का सबसे शर्मनाक पहलू पुलिस की कार्यप्रणाली है। घटना के CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश युवक को पुलिसकर्मियों के सामने ही घसीट रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने या युवक को बचाने की कोई प्रभावी कोशिश नहीं की। पुलिस का यह सुस्त रवैया अब सवालों के घेरे में है।
इन आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
वारदात के बाद इलाके में भारी तनाव है। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है:
-
विकास यादव
-
शुभम यादव
-
ओमकार यादव
-
पिंटू यादव
CCTV में कैद हुई पूरी दरिंदगी
पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में आरोपियों का खौफ साफ देखा जा सकता है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता ने लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर गहरा डर पैदा कर दिया है।
दिल्ली की कानून-व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।
खबरें और भी:-

